कांग्रेस इनडोर की और हम आउटडोर के खिलाडी हैं : मोदी
बैंगलुरू। भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार और गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज बैंगलुरू में हुंकार भरते हुए कांग्रेस और यू...
मोदी ने कहा कि कांग्रेस मेरे खिलाफ साजिश रच रही है। आजकल बीजेपी पर हमले तेज हो गए हैं। बीजेपी के लिए लोगों की जुट रही भीड़ को कांग्रेस पचा नहीं पा रही है, इसलिए उनके खिलाफ लगातार साजिश रची जा रही है। मोदी ने मनमोहन सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप दुहराते हुए कहा कि उसका जनता के सरोकार से कोई मतलब नहीं है। इसके साथ ही मोदी ने कहा कि उनके खिलाफ षड्यंत्र रचे जा रहे हैं।
मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री और अटल बिहारी वाजपेयी का उल्लेख करते हुए कहा कि शास्त्री जी ने 'जय जवान, जय किसान' का नारा दिया था, जबकि अटल बिहारी वाजपेयी ने 'जय जवान, जय किसान और जय विज्ञान' का नारा दिया। मंगल यात्रा वाजपेयी जी की देन है। उन्होंने कहा कि एनडीए के शासन काल में आईटी सेक्टर को काफी बढ़ावा मिला। वाजपेयी के कारण ही आज हम मंगल पर पहुंचने जा रहे हैं।
मोदी ने सचिन तेंदुलकर और प्रोफेसर सीएनआर राव को 'भारत रत्न' मिलने पर उन्हें बधाई दी। इसके साथ मोदी ने कहा कि दिल्ली की सरकार को जनता से कोई जुड़ाव नहीं है, वे इनडोर के खिलाड़ी हैं हम आउटडोर के खिलाड़ी हैं। उन्होंने कहा कि 21वीं सदी हिन्दुस्तान की सदी हो सकती है, पूरी दुनिया में मुल्क का नाम रोशन हो सकता है, क्योंकि हमारे पास दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है और हम दुनिया के सबसे युवा देश हैं। लेकिन कांग्रेस के लिए युवा सिर्फ वोट बैंक है।