किसी खूबसूरत लड़की से नहीं, अब सांपों से कराइए मसाज
जकार्ता। अपना काम करते-करते अगर आप काम के बोझ से शारीरिक रूप से थकान महसूस कर रहे हैं तो इसके लिए आपको आराम कि जरुरत है लेकिन आराम करेंग...
चौंक गए ना। जी हाँ, ये बात सच है। अब आपको मसाज के लिए किसी खूबसूरत लड़की के नाजुक हाथों से की जाने वाली मसाज से भी ज्यादा नाजुक और सुखद मसाज के लिए अब साँपों का सहारा लिया जाने लगा है। सांपों से मसाज कराने में कई प्रजातियों के सांपों को आपके शरीर पर छोड़ दिया जाता है। वो कभी नाक में जाने की कोशिश करते हैं तो कभी पेट पर रेंगते हैं। इस तरह की मसाज की 'स्नेक मसाज थैरिपी' कहा जाता है।
स्नेक मसाज थैरिपी करने वालों का कहना है कि इस मसाज से तनाव चुटकियों में दूर हो जाता है, जिसमें डेढ़ से दो मीटर के सांपों को मसाज कराने वाले के शरीर पर यूं ही रेंगने के लिए छोड़ दिया जाता है। सांप की ठंडक से तनाव और चिडचिड़ापन दूर होता है।
इस तरह की मसाज का चलन इंडोनेशिया में करीब एक साल पहले ही शुरू हुआ है और इतने कम समय में ही ये काफी प्रचलित हो गया है।