जस्टिन बीबर पर ब्राजील में मामला दर्ज
कनाडा। दुनियाभर में मशहूर पॉप गायक जस्टिन बीबर पर ब्राजील में एक मामला दर्ज किया गया है, उन पर एक होटल की दीवारों पर चित्र उकेरकर उन्हें...
समाचार एजेंसी ईएफई के मुताबिक एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि कुछ अधिकारियों को बीबर के होटल में उनसे पूछताछ करने के लिए भेजा गया, लेकिन तब तक वह होटल से जा चुके थे। क्षेत्र के प्रमुख एंटोनियो रिकाडरे नंस ने पत्रकारों को बताया कि बीबर के खिलाफ यह मामला एक फोटोग्राफर ने दर्ज कराया, जिसने उन्हें दीवार पर चित्र बनाते और बाद में उसके ऊपर रंग डालते देखा था।
रिकाडरे ने कहा कि पत्रकार का यह भी आरोप है कि बीबर के अंगरक्षकों ने कुछ दूसरे पत्रकारों और बीबर के प्रशंसकों सहित उनके साथ एक पुलिस गश्ती वाहन के सामने ही धक्का मुक्की की और वहां उपस्थित पुलिस अधिकारियों ने उनके बचाव में कदम नहीं उठाया।