'XXX' की ताजा तस्वीरों में देखिए, कैसी दिखती हैं दीपिका पादूकोण
https://khabarrn1.blogspot.com/2016/03/deepika-padukone-looks-in-new-pics-of-xxx-movie.html
मुंबई। फिल्म 'बाजीराव-मस्तानी' में मस्तानी बाई के किरदार में नजर आई बॉलीवुड दीवा दीपिका पादुकोण इन दिनों अपनी आगामी हॉलीवुड फिल्म ‘ट्रिपल एक्स द रिटर्न ऑफ एक्सजेंडर केज’ को लेकर खासी उत्साहित है। हाल ही में इस फिल्म से कुछ नई तस्वीरें रिलीज की गई है। इस तरह इस फिल्म में दीपिका हॉलीवुड अभिनेता विन डीजल के अपोजिट दिखाई दिखाई देंगी। इससे पूर्व फिल्म के सेट से दोनों सितारों की तस्वीरें भी रिलीज की जा चुकी हैं।
सूत्रों के मुताबिक, दीपिका इस फिल्म में एक शिकारी तथा प्रेमिका का रोल अदा करेंगी। इस फिल्म में मशहूर अदाकारा नीना डोबरेव तथा रुबी रोज भी कार्य करने को है। नीना एक मजाकिया टेक्निकल एक्सपर्ट और रूबी एक शूटर के रोल में नजर आएंगी। डीजल एनएसए एजेंट का रोल अदा कर रहे सैम्यूल एल जैक्सन के संग दिखाई देंगे।
अमेरिकी निर्देशक डीजे कुरोसो की फिल्म ‘ट्रिपल एक्स द रिटर्न ऑफ एक्सजेंडर केज’ फिल्म की स्क्रिप्ट स्कॉट फ्रैजियर ने लिखी है। इस तहर जानकारी के तौर पर विन के मुख्य किरदार वाली यह फिल्म ट्रिपल एक्स फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है।
सूत्रों के मुताबिक, दीपिका इस फिल्म में एक शिकारी तथा प्रेमिका का रोल अदा करेंगी। इस फिल्म में मशहूर अदाकारा नीना डोबरेव तथा रुबी रोज भी कार्य करने को है। नीना एक मजाकिया टेक्निकल एक्सपर्ट और रूबी एक शूटर के रोल में नजर आएंगी। डीजल एनएसए एजेंट का रोल अदा कर रहे सैम्यूल एल जैक्सन के संग दिखाई देंगे।
अमेरिकी निर्देशक डीजे कुरोसो की फिल्म ‘ट्रिपल एक्स द रिटर्न ऑफ एक्सजेंडर केज’ फिल्म की स्क्रिप्ट स्कॉट फ्रैजियर ने लिखी है। इस तहर जानकारी के तौर पर विन के मुख्य किरदार वाली यह फिल्म ट्रिपल एक्स फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है।