सोची समझी साजिश के तहत किया गया मर्डर है प्रत्यूषा की मौत : एजाज खान

Balika Vadhu, Pratyusha Banerjee, pratyusha banerjee suicide, Azaz Khan, बालिका वधू, प्रत्यूषा बनर्जी, आत्महत्या, खुदकुशी, Bigg Boss
मुंबई। टीवी सीरियल 'बालिका वधू' में आनंदी का किरदार अदा करने वाली अभिऩेी प्रत्यूषा बनर्जी की मौत को लेकर उनके कॉस्टर एजाज खान का मानना है कि प्रत्यूषा की मौत खुदकुशी नहीं, बल्कि सोची समझी साजिश के तहत की गई हत्या है।

उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि ये खुदकुशी है, मैं सोचता हूं यह प्लान्ड मर्डर है। वहीं अभिनेत्री डॉली बिन्द्रा का कहना है कि प्रत्यूषा काफी मजबूत लड़की थी, वह कभी भी खुदकुशी के बारे में सोच भी नहीं सकती थी।

गौरतलब है कि प्रत्यूषा का शव उनके मुंबई स्थित आवास में आज संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे से लटका हुआ पाया गया। प्रथम दृष्ट्या इसे खुदकुशी ही माना जा रहा है। हालांकि पुलिस को किसी तरह का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच की जा रही है। प्रत्यूषा की लाश अंधेरी वेस्ट स्थित उनके घर में मिली। गौरतलब है कि प्रत्यूषा यहां अपने दोस्तों के साथ ही रहती थीं और उनका परिवार मुंबई से बाहर रहता है। क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंच गई है और उसने जांच शुरू कर दी है।

महज 24 साल की अभिनेत्री ने अपने करियर की शुरुआत टीवी सीरियल 'बालिका वधु' से की थी। सूत्रों के मुताबिक, प्रत्युषा का अपने ब्वॉयफ्रेंड राहुल राज से भी पिछले कुछ दिनों से अनबन चल रही थी। अभिनेत्री ने 'बिग बॉस' में भी हिस्सा लिया था। उन्होंने धारावाहिक ससुराल सिमर में भी काम किया था।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Headlines 6141994818870658837
item