जिस्मफरोशी के अड्डे पर पुलिस का छापा, बिना कपड़ों के छत से कूदी लड़की
अमृतसर। पंजाब में अमृतसर के बटाला रोड़ पर चल रहे जिस्मफरोशी के एक अड्डे पर पुलिस ने छापा क्या मारा, पुलिस के डर से एक युवती इस कदर घबराई...
सूत्रों के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली कि बटाला रोड स्थित संधू कालोनी में किराए के मकान में रहने वाली एक महिला जिस्मफरोशी का अड्डा चला रही है और वह बाहर से लड़कियों को बुलाती है। वह लड़कियों को ग्राहकों के सामने पेश करती है और मोटी रकम वसूलती है। वह खुद भी जिस्मफरोशी का धंधा करती है।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने वहां जाकर छापामारी की कार्रवाई की तो घर में दो लड़कियां और दो ग्राहक मौजूद पाए गए थे। जबकि पुलिस ने महिला को एक कमरे में गुरिंदर सिंह नाम के एक शख्स के साथ आपत्तिजनक अवस्था में पाया, जिन पर पुलिस ने काबू पाया और हिरासत में ले लिया।
छापामारी की कार्रवाई के दौरान जब पुलिस इन आरोपियों को पकड़ रही थी तो पास वाले कमरे में ही एक और लड़की और ग्राहक सुखविंदर सिंह मौजूद थे। छापामारी की भनक लगते ही वह वहां से फरार हो गए, लेकिन पुलिस से बचने के लिए लड़की ने अपने कपड़े वहीं पर ही छोड़ दिए और वह बिना कपड़ों के ही छत से कूद गई।
इसके बाद में उसे उसके ग्राहक ने अपने कपड़े पहनाए और बाइक पर लेकर फरार हो गया। पुलिस इस मामले में फरार आरोपियों की छापेमारी कर रही है।