बसपा प्रत्याशी रामसिंह दाखां ने भरा नामांकन
बालोतरा। बहुजन समाज पार्टी से पचपदरा विधानसभा प्रत्याशी रामसिंह दाखां ने सैकड़ो समर्थकों की मौजूदगी में अपना नामांकन दाखिल किया। बसपा ...
बसपा प्रत्याशी रामसंह दाखां ने गणेश टॉवर स्थित बसपा कार्यालय में पार्टी पदाधिकारियों व समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि में इस क्षेत्र के सर्वागीण विकास के लिए सदैव प्रयासरत रहूंगा।
दाखां ने कहा कि में छत्तीस कौम का सेवक बनकर सेवा करूंगा, क्षेत्र की मूलभूत समस्याओं को हमेशा प्राथमिकता से पूरा करूंगा। उन्होने कहा कि बालोतरा को जिला बनाना तथा क्षेत्र की मूल समस्या नहरी पानी लाना मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी। उन्होने बसपा को गरीब,किसान व मजदूरों की हितैषी बताया।
इस दौरान बसपा के प्रदेश महासचिव हरिसिंह तेनगुरियां, जिला प्रभारी, जीवाराम मेघवाल, देरामसिंह राजपुरोहित, जिला अध्यक्ष पोकरराम मेघवाल, राजपूत भाईचारा समिति के अध्यक्ष सज्जनसिंह नागाणा, पूर्व सरपंच मांगीलाल पारंगी, श्यामसिंह, नवाराम, शोमसिंह, प्रेमसिंह, सुरेंद्रसिंह, नरपतसिंह, सांवलराम सहित कई कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद थे।