बालोतरा। भारतीय जनता पार्टी पचपदरा विधान सभा क्षेत्र के प्रत्याशी अमराराम चौधरी ने गांवों का दौरा कर भाजपा के पक्ष में मतदाताओं से समर्थन ...
https://khabarrn1.blogspot.com/2013/11/BJP-candidate-amra-ram-chaudhry-started-visits.html
बालोतरा। भारतीय जनता पार्टी पचपदरा विधान सभा क्षेत्र के प्रत्याशी अमराराम चौधरी ने गांवों का दौरा कर भाजपा के पक्ष में मतदाताओं से समर्थन की अपील कि और कहा कि कांग्रेस की सरकार ने पांच वर्षों में जनता को महंगाई, बेरोजगारी, पानी-बिजली की समस्या से वंचित रख भ्रष्टाचार को बढावा दिया हैं।
कांग्रेस सरकार ने पिछली वसुंधरा सरकार के जो विकास के कार्य को रोक दिये थे। उन्हें भाजपा सरकार पुन: सत्ता में आने पर राजस्थान में तीव्र गति से सुचारू रूप से शुरू करेगी। मीडिया प्रभारी बाबुलाल ओस्तवाल ने बताया कि बालोतरा भाजपा कार्यालय का प्रभारी झूमरलाल सार्जेण्ट को बनाया गया।
भाजपा प्रत्याशी ने मोरड़ा, दूधवा, चांदेसरा, आदि गांवों का दौरा कर भाजपा को भारी मतों से विजय बनाने का आहवान किया। इस अवसर पर पूर्व प्रधान भूरसिंह मूंगड़ा, श्री उम्मेदसिंह अराबा, ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष भवानीसिंह टापरा, नगर परिषद सभापति महेश बी. चैहान, बाबूलाल माचरा, राजेन्द्रकरण कोरणा, हरनाथसिंह कीटनोद आदि ने भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में गांवों का दौरा किया।
मानवेंद्रसिंह को प्रत्याशी बनाने पर जताई खुशी
जसोल के मेजर मानवेन्द्रसिंह को शिव से भाजपा का प्रत्याशी बनाने पर भाजपा के कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर और मुंह मीठा किया। नगर अध्यक्ष मदनराज चौपड़ा, पूर्व सरपंच ईश्वरसिंह जसोल, पूर्व उप प्रधान श्यामसिंह, जिला महामंत्री गोविन्द मेघवाल, पूर्व नगर अध्यक्ष पी. राजेश जैन, पूर्व महामंत्री बाबूलाल ओस्तवाल, पूर्व चेयरमैन शंकरलाल गहलोत, प्रभा सिंघवी, युवा नेता योगेश गहलोत, रमेश भंसाली जसोल, वीराराम तीरगर, मोहन मेघवाल, माणक गहलोत, रोहित सोलंकी, नेमीचन्द माली, जेठूसिंह, रामचन्द्र डांगी, आसू भाटी, महावीर चौपड़ा आदि कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर की।