तेज अंधड़ से जन जीवन अस्त-व्यस्त
बालोतरा/सिवाना। उपखंड क्षेत्र में रविवार शाम 5 बजे तेज अंधड व तूफानी हवाओं ने जन जीवन अस्त व्यस्त कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बाल...
प्राप्त जानकारी के अनुसार बालोतरा शहर सहित सिवाना, समदड़ी, पचपदरा व आस पास के कई गांवों में रविवार शाम 5 बजे यकायक तूफानी हवाएं चलने लगी जिससे पूरा जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया। तेज अंधड़ के चलते लोगों को सुरक्षित जगह लेनी पड़ी और वाहनों की गति भी धीमी करके चलना पड़ा।
तेज अंधड़ के कारण कई दुकानों के टीन शैड़ व छप्पर उड़ गए व कई जगह पेड़ तथा खेतों में नुकसान होने की खबर भी है। अंधड़ आने के साथ हीं लोगों ने अपनी-अपनी दुकानों का सामान समेट कर दुकानों में दुबक गए जिसके चलते लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।