मतदाताओं ने मतदान में उत्साहपूर्वक भाग लिया

बून्दी, । जिले में लोकसभा चुनाव के दौरान समस्त तीन विधानसभा क्षेत्रों में गुरूवार 17 अपै्रल को मतदान शांतिपूर्वक सम्पन्न हुआ । जिले के सभ...

बून्दी, । जिले में लोकसभा चुनाव के दौरान समस्त तीन विधानसभा क्षेत्रों में गुरूवार 17 अपै्रल को मतदान शांतिपूर्वक सम्पन्न हुआ । जिले के सभी 855 मतदान केन्द्रो पर प्रातः सात बजे से मतदान प्रक्रिया आरम्भ हो गई थी। वास्तविक मतदान से पूर्व बनावटी मतदान भी किया गया। मतदान के दौरान पुरूषों के साथ-साथ महिलाओं में भी काफी उत्साह दिखाई दे रहा था । कई स्थानों पर मतदाताओं की लम्बी कतारें देखी गई । कई मतदान केन्द्रों पर बुजुर्ग एवं शिथिलांग मतदाताओं को उनके परिवारजन मतदान करवाने के लिए लाते हुए देखे गये । कई स्थानों पर प्रारम्भिक दो घंटों में तथा कई मतदान केन्द्रों पर आखिरी दो घंटों में लम्बी कतारें देखी गई ।  बून्दी शहर में राजकीय महाविद्यालय के बूथ संख्या 56 एवं 57 पर प्रातः 9 बजे तक 10-10 प्रतिशत मतदान हो चुका था। बून्दी ब्लाॅक के हट्टीपुरा ग्राम के बूथ संख्या 9 पर प्रातः 9 बजे तक 1262 मतदाताओं में से 173 ने, 11 बजे तक 345 ने तथा एक बजे तक 502 (45 प्रतिशत) मतदाताओं ने मतदान में हिस्सा लिया। ग्राम रामनगर के राजकीय माध्यमिक विद्यालय स्थित बूथ संख्या 104 पर 694 मतदाताओं मे से प्रातः 11 बजे तक 165 ने तथा एक बजे तक 330 मतदाताओं ने मतदान में हिस्सा लिया। ग्राम गुढानाथावतान के बूथ संख्या 2 पर कुल 1274 मतदाताओं में से एक बजे तक 704 ने मतदान कर लिया था।
जिले के हिण्डोली विधानसभा क्षेत्र के तालाब गांव स्थित बूथ संख्या 210 पर साढे़ दस बजे तक 1443 में से 290 मतदाता मतदान कर चुके थे। सथूर में राजकीय माध्यमिक विद्यालय में बनाए गए बूथ संख्या 200 पर 11 बजे तक कुल 782 में 142 मतदाताओं ने, बूथ संख्या 199 पर 843 में से 199 मतदाताओं ने तथा बूथ संख्या 198 पर 1317 मतदाताओं में से 405 मतदाताओं ने मतदान किया। राजकीय माध्यमिक विद्यालय चतरगंज में बूथ संख्या 147 पर पौन बारह बजे तक राजकीय प्राथमिक विद्यालय शिवराजनगर (हिण्डोली) के बूथ संख्या 123 पर 11.40 बजे तक 907 मतदाताओं मे से 330 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसी तरह हिण्डोली में बूथ संख्या 23(क) पर 543 मतदाताओं में से 246 ने, बूथ संख्या 24 पर 1267 में से 380 ने, बूथ संख्या 25 पर 1144 मतदाताओं मे से 313 ने तथा बूथ संख्या 26 पर 1299 मतदाताओं में से 422 मतदाताओं ने मतदान किया। राजकीय माध्यमिक विद्यालय मेण्डी के बूथ संख्या 33 पर एक बजे 842 में से 314 व बूथ संख्या 34 पर 646 में से 248 मतदाताओं ने मतदान किया। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बून्दी का गोठडा के बूथ संख्या 36 पर 1.30 बजे 840 में से 361, बूथ संख्या 36(क) पर 670 में से 281, बूथ संख्या 38 पर 1076 में से 293 ने मताधिकार का प्रयोग किया । राजकीय प्राथमिक विद्यालय सुखपुरा के बूथ संख्या 42 पर 2 बजे 773 में से 401, राजकीय माध्यमिक विद्यालय धोवडा के बूथ संख्या 43 पर 2 बजे तक 1316 में से 480, बूथ संख्या 44 पर 1075 में से 355 ने मताधिकार का प्रयोग किया । बून्दी विधानसभा क्षेत्र में तालेडा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के बूथ संख्या 201 (ए)पर 11 बजे तक 762 में से 348, बूथ संख्या 201 पर 706 में से 305, ग्राम लक्ष्मीपुरा के बूथ संख्या 196 पर 1 बजे 1435 में से 565, ग्राम डोरा में 540 में से 316, ग्राम डाबी बूथ संख्या 191 पर 2 बजे तक 1026 में से 568, बूथ संख्या 190 पर 1300 में से 687, ग्राम नीम का खेडा के बूथ संख्या 113 पर 4 बजे 1052 में से 552 मतदाताओं ने मतदान किया । रामगंज बालाजी के मतदान केन्द्र संख्या 96 पर शाम 5 बजे तक 899 में से 600 मतदाताओं ने मतदान कर लिया था । ग्राम नमाना के तीन मतदान केन्द्रों में से बूथ संख्या 172 पर शाम 6 बजे तक 68 प्रतिशत, 173 पर 65 प्रतिशत तथा 174 पर 54 प्रतिशत मतदाताओ ने मतदान किया । इन तीनों बूथों पर प्रातःकाल मतदान शुरू होने के बाद प्रथम तीन घण्टों में मतदाताओं की कतारें देखी गई ।
इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

कम्प्यूटर प्रशिक्षण हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित

बून्दी। जिला अल्पसख्यंक कार्यालय द्वारा चालू वित्तीय में आर.के.सी.एल. के माध्यम से अल्पसंख्यक वर्ग के युवक-युवतियों हेतु तीन माह की अवधि का निःशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जावेगा। इच्छुक अभ...

शहर में अतिक्रमण हटाने की होगी कार्यवाही

बून्दी। बून्दी शहर की सफाई व्यवस्था को बेहत्तर बनाने तथा अतिक्रमण हटाने के सम्बन्ध में न्यायालय के निर्णय की अनुपालना मे कलक्ट्रेट में बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला कलक्टर आनंदी...

नियन्त्रण कक्ष स्थापित

बून्दी। जिले में आगामी 1 जनवरी 2014 के संदर्भ में मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान तथा निरन्तर अद्यतन करने के लिए दावे एवं आपत्तियाॅ प्राप्त करने हेतु 16 से 31 दिसम्बर तक विशेष संक्...

Watch in VideoComments

Watch in Video

Related Videos
Health & Fitness
06:00
Yoga For Kidney Health _ Yoga postures for Kidney Health _ Yoga For Kidneys _ @VENTUNO YOGA
Yoga For Kidney Health _ Yoga postures for Kidney Health _ Yoga For Kidneys _ @VENTUNO YOGA
Health & Fitness
04:43
8 Best Yoga Poses for Fibromyalgia
8 Best Yoga Poses for Fibromyalgia
Health & Fitness
07:19
5 Yoga Poses to relieve heartburn | Yoga for acidity
5 Yoga Poses to relieve heartburn | Yoga for acidity
Health & Fitness
03:05
5 Yoga poses to work on your Shoulders | Asanas To Deal with Shoulder Pain | Basic Yoga Sequence
5 Yoga poses to work on your Shoulders | Asanas To Deal with Shoulder Pain | Basic Yoga Sequence

Comments




item