मतदाताओं ने मतदान में उत्साहपूर्वक भाग लिया
बून्दी, । जिले में लोकसभा चुनाव के दौरान समस्त तीन विधानसभा क्षेत्रों में गुरूवार 17 अपै्रल को मतदान शांतिपूर्वक सम्पन्न हुआ । जिले के सभ...
जिले के हिण्डोली विधानसभा क्षेत्र के तालाब गांव स्थित बूथ संख्या 210 पर साढे़ दस बजे तक 1443 में से 290 मतदाता मतदान कर चुके थे। सथूर में राजकीय माध्यमिक विद्यालय में बनाए गए बूथ संख्या 200 पर 11 बजे तक कुल 782 में 142 मतदाताओं ने, बूथ संख्या 199 पर 843 में से 199 मतदाताओं ने तथा बूथ संख्या 198 पर 1317 मतदाताओं में से 405 मतदाताओं ने मतदान किया। राजकीय माध्यमिक विद्यालय चतरगंज में बूथ संख्या 147 पर पौन बारह बजे तक राजकीय प्राथमिक विद्यालय शिवराजनगर (हिण्डोली) के बूथ संख्या 123 पर 11.40 बजे तक 907 मतदाताओं मे से 330 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसी तरह हिण्डोली में बूथ संख्या 23(क) पर 543 मतदाताओं में से 246 ने, बूथ संख्या 24 पर 1267 में से 380 ने, बूथ संख्या 25 पर 1144 मतदाताओं मे से 313 ने तथा बूथ संख्या 26 पर 1299 मतदाताओं में से 422 मतदाताओं ने मतदान किया। राजकीय माध्यमिक विद्यालय मेण्डी के बूथ संख्या 33 पर एक बजे 842 में से 314 व बूथ संख्या 34 पर 646 में से 248 मतदाताओं ने मतदान किया। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बून्दी का गोठडा के बूथ संख्या 36 पर 1.30 बजे 840 में से 361, बूथ संख्या 36(क) पर 670 में से 281, बूथ संख्या 38 पर 1076 में से 293 ने मताधिकार का प्रयोग किया । राजकीय प्राथमिक विद्यालय सुखपुरा के बूथ संख्या 42 पर 2 बजे 773 में से 401, राजकीय माध्यमिक विद्यालय धोवडा के बूथ संख्या 43 पर 2 बजे तक 1316 में से 480, बूथ संख्या 44 पर 1075 में से 355 ने मताधिकार का प्रयोग किया । बून्दी विधानसभा क्षेत्र में तालेडा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के बूथ संख्या 201 (ए)पर 11 बजे तक 762 में से 348, बूथ संख्या 201 पर 706 में से 305, ग्राम लक्ष्मीपुरा के बूथ संख्या 196 पर 1 बजे 1435 में से 565, ग्राम डोरा में 540 में से 316, ग्राम डाबी बूथ संख्या 191 पर 2 बजे तक 1026 में से 568, बूथ संख्या 190 पर 1300 में से 687, ग्राम नीम का खेडा के बूथ संख्या 113 पर 4 बजे 1052 में से 552 मतदाताओं ने मतदान किया । रामगंज बालाजी के मतदान केन्द्र संख्या 96 पर शाम 5 बजे तक 899 में से 600 मतदाताओं ने मतदान कर लिया था । ग्राम नमाना के तीन मतदान केन्द्रों में से बूथ संख्या 172 पर शाम 6 बजे तक 68 प्रतिशत, 173 पर 65 प्रतिशत तथा 174 पर 54 प्रतिशत मतदाताओ ने मतदान किया । इन तीनों बूथों पर प्रातःकाल मतदान शुरू होने के बाद प्रथम तीन घण्टों में मतदाताओं की कतारें देखी गई ।