बून्दी,। लोकसभा चुनाव के दौरान जिले के समस्त तीन विधानसभा क्षेत्रों में गुरूवार को मतदान शान्तिपूर्वक सम्पन्न हुआ। चुनाव के दौरान स्वतन्त्...

बून्दी,। लोकसभा चुनाव के दौरान जिले के समस्त तीन विधानसभा क्षेत्रों में गुरूवार को मतदान शान्तिपूर्वक सम्पन्न हुआ। चुनाव के दौरान स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्वक मतदान प्रक्रिया सम्पन्न कराने के लिए सुरक्षा के माकूल इन्तजाम किये गये थे। सुरक्षा व्यवस्थाओं मे करीब डेढ हजार सुरक्षाकर्मी एवं अधिकारी लगाये गये थे। राजस्थान पुलिस, आर.ए.सी., सी.पी.एम.एफ. के सुरक्षाकर्मी तथा होमगार्ड एवं फोरेस्ट गार्ड भी तैनात किये गये थे। जिले में 17 एरिया मजिस्ट्रेट तथा 112 सेक्टर मजिस्ट्रेट विशेष कार्यपालक मजिस्ट्रेट की शक्तिया प्रदान कर कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिए तैनात किये गये थे। पुलिस की 112 मोबाइल पार्टिया भी तैनात की गई थी। संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर अर्द्धसैनिक बलों के जवान तैनात किये गये थे। प्रत्येक पुलिस थानों तथा वृत्ताधिकारियों को अलग से जाब्ता उपलब्ध करवाया गया था। जिले में मोबाइल पुलिस पार्टिया अनवरत भ्रमणशील रही। प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों ने विशेष सतर्कता बरतते हुए कानून एवं शान्ति व्यवस्था को संधारित रखा। जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) आनंदी एवं पुलिस अधीक्षक पंकज चैधरी पूरे दिन कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने तथा निर्बाध मतदान प्रक्रिया संचालित रहने पर चैकसी बनाये हुए थे। लोकसभा चुनाव के दौरान जिले में गुरूवार को औसत मतदान 62.84 प्रतिशत हुआ । जिले के सभी 855 मतदान केन्द्रों पर प्रातः 7 बजे मतदान आरम्भ हो गया था । सभी मतदान केन्द्रो पर वास्तविक मतदान से पहले बनावटी मतदान (माक पोल) भी करवाया गया
मतदान प्रक्रिया सम्पन्न कराने के बाद सभी मतदान दल जिला मुख्यालय बून्दी के लिए रवाना हुए। मतदान दलों ने ई.वी.एम. तथा अन्य सामग्री को संग्रहण स्थल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बून्दी में जमा करवाया। जिला निर्वाचन अधिकारी आनंदी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी रामजीवन मीणा तथा सभी रिटर्निंग अधिकारियों ने पूरे समय संग्रहण स्थल पर उपस्थित रहकर व्यवस्थाओं पर निगरानी बनाये रखी। संग्रहण स्थल पर माकूल सुरक्षा बंदोबस्त किये गये थे । नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार सांय 6 बजे तक जिले के हिण्डोली विधानसभा क्षेत्र में 62.64 प्रतिशत, केशोरायपाटन विधानसभा क्षेत्र में 61.08 प्रतिशत तथा बून्दी विधानसभा क्षेत्र में 64.82 प्रतिशत मतदान हुआ। इन तीनों विधानसभा क्षेत्रो में प्रातः 9 बजे तक 10 प्रतिशत, 11 बजे तक 20 प्रतिशत, एक बजे तक 31 प्रतिशत, 3 बजे तक 43.41 प्रतिशत तथा सांय 5 बजे तक 52 प्रतिशत औसत मतदान हो चुका था।