ग्रामवासियों को दिलवाया मतदान का संकल्प

बून्दी,। जिले मे संचालित मतदाता जागरूकता अभियान के तहत नेहरू युवा मण्डल संस्थान सकतपुरा एवं नेहरू युवा विकास केन्द्र करवर द्वारा सोमवार को ...

बून्दी,। जिले मे संचालित मतदाता जागरूकता अभियान के तहत नेहरू युवा मण्डल संस्थान सकतपुरा एवं नेहरू युवा विकास केन्द्र करवर द्वारा सोमवार को विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।  नेहरू युवा केन्द्र की एक विज्ञप्ति मे जानकारी देते हुए बताया गया कि अभियान के तहत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सकतपुरा से मोटर साइकिल रैली निकाली गई, जिसका शुभारम्भ उपखण्ड अधिकारी प्रकाश चन्द जैन एवं तहसीलदार बशीर मोहम्मद ने हरी झण्डी दिखाकर किया। युवाओं की इस रैली ने सकतपुरा एवं सूंसा गांव में मतदाता जागरूकता सम्बन्धी संदेश प्रसारित किया गया।  रैली के समापन अवसर पर राजीव गांधी सेवा केन्द्र में संगोष्ठी आयोजित की गई, जिसमें युवाओं को मतदान का महत्व बताते हुए शत प्रतिशत मतदान करने की शपथ दिलवाई गई। संगठन के सभी युवाओं ने घर-घर जाकर ग्रामवासियों से सम्पर्क किया और आगामी 17 अपै्रल को मतदान मे आवश्यक रूप से भाग लेने का आग्रह किया।   नेहरू युवा मण्डल संस्थान करवर द्वारा भी सोमवार को मतदाता जागरूकता विषयक संगोष्ठी आयोजित की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नैनवा के उपखण्ड अधिकारी प्रकाश चन्द जैन ने युवाओं को मतदान के लिए संकल्प दिलवाया। उन्होंने उपस्थित ग्रामवासियों को मताधिकार का महत्व बताते हुए आवश्यक रूप से मतदान करने की अपील की। संस्थान के अध्यक्ष श्रवण भारती ने आभार व्यक्त किया।
इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Kota 4442116205554495310
item