मेट्रो के विरोध में महिलाओं ने किया प्रदर्शन
जयपुर। चारदीवारी में अण्डरग्राउण्ड मेट्रो का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार को महिलाओं ने मेट्रो रेल के विरोध में जमकर हंगामा क...
मेट्रो निर्माण कार्यों में खामियों की शिकायत मिलने पर विभिन्न विभागों के अफसरों की सयुक्त टीम चांदपोल बाजार पहुंची। इसमें इसमें नगर निगम, विद्युत विभाग व अन्य विभागों के अधिकारी भी शामिल थे। अधिकारियों ने वहां पर मौजूद व्यापारियों और लोगों की शिकायत सुनी।
गौरतलब है कि व्यापारियों ने बुधवार को बरामदों में रोशनी, सफाई, दुकानदारों के माल की लोडिंग-अनलोडिंग का स्थान, डायवर्जन पॉइंंट्स पर दिशासूचक बोर्ड, पार्किंग व्यवस्था व खंदों में अतिक्रमण हटाने की जरूरत बताते हुए मेट्रो प्रबंधन को पत्र लिखा था।
साथ ही चांदपोल बाजार में दो दुकानों में हुए नुकसान पर व्यापारियों ने आगे नुकसान होने पर मेट्रो की जिम्मेदारी तय होने की मांग की थी। इसके अलावा प्रभावित दुकानदारों का मुआवजा जल्द से जल्द तय किए जाने की मांग की थी। गुरुवार को बाजार पहुंची टीम ने यहां का दौरा कर जल्द ही समस्याओं के समाधान की बात कही।
पुलिसिया कार्रवाई का विरोध : परकोटे में मेट्रो के विरोध में धरोहर बचाओ समिति के बैनर तले महिलाओं ने छोटी चौपड़ पर प्रदर्शन किया। इस पर समिति संरक्षक भारत शर्मा ने पुलिस कार्रवाई की निंदा करते हुए शीघ् ही छोटी चौपड़ पर महापड़ाव की चेतावनी दी है।