पूर्व निर्दलीय विधायक रणवीर सिंह पहलवान ने ठोकी चुनावी ताल
डूडी के आवास पर हुई इस चर्चा के बाद सियासी गलियारों में चर्चाओं का दौर तेज हो गया है। हालांकि खुद पहलवान ने कांग्रेस और भाजपा में जाने से साफ मना कर दिया है। पहलवान ने दावा किया कि वो मालपुरा से एक बार फिर निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे और दोनों दलों को हराएंगे। साथ ही पहलवान ने नई पार्टी बनाने की भी बात कही है। पहलवान ने मौजूदा सरकार के अब तक कार्यकाल को निराशाजनक बताया है और किसानों की समस्याओं को लेकर राजनीति करने की बात कही है।
गौरतलब है कि पिछले बार विधायक का चुनाव जीतने के समय में भी पहलवान ने चुनावों के काफी समय पूर्व से ही अपनी रणनीति शुरू कर दी थी। इसके तहत पहलवान ने पूरे क्षेत्र में जगह-जगह दौरे के लोगों से न सिर्फ उनकी समस्याएं जानी थी, बल्कि अधिकांश लोगों की समस्याओें में उनकी मदद कर काफी हद तक उनका समाधान भी व्यक्तिगत तौर पर किया था।
बहरहाल, पहलवान के अपने पूर्व विधानसभा क्षेत्र में दौरे शुरू करने से टोड़ारायसिंह-मालपुरा विधानसभा क्षेत्र में चुनावी माहौल अभी से बनने लगा है, जबकि प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने में अभी दो साल का समय बाकी है। पहलवान क्षेत्र के गांवों में जाकर एक बार फिर से लोगों के बीच पहुंच रहे हैं और उनकी समस्याएं जानकर उनकी मदद करने में जुट गए हैं।