दुनिया के एकमात्र ब्रह्मा मन्दिर के महन्त सोमपूरी महाराज का सड़क हादसे में निधन
जानकारी के अनुसार ब्रह्मा मन्दिर के महन्त सोमपूरी महाराज महिला कांस्टेबल विजयलक्ष्मी एवं दो युवक अपनी स्वीप डिज़ायर कार से जयपुर जा रहे थे, तभी पड़सौली के पास उनकी कार के आगे चल रहे पानी के टैंकर ने अचानक से ब्रेक लगा दिए, जिससे उनकी तेज रफ्तार कार टैंकर में जा घुसी। इस हादसे में महंत सोमपुरी महाराज, महिला कांस्टेबल विजयलक्ष्मी और एक अन्य युवक की मौके पर मौत हो गई। जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे ईलाज के लिए जयपुर रैफर किया गया है।