अजयमेरु प्रेस क्लब भवन के लिए देवनानी ने 25 लाख की घोषणा
अजयमेरू प्रेस क्लब में आयोजित एक कार्यक्रम में शिक्षा राज्यमंत्री प्रो. वासुदेव देवनानी ने कहा कि वैशाली नगर में प्रेस क्लब के नए भवन के लिए 25 लाख रूपए दिए जाएंगे। विधायक कोष से 10 लाख रूपए इस वित्तीय वर्ष एवं 15 लाख रूपए अगले वित्तीय वर्ष में दिए जाएंगे।
कार्यक्रम में प्रेस क्लब अध्यक्ष डाॅ. रमेश अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष एस.पी.मित्तल, राजेन्द्र गुंजल, भवन निर्माण समिति के अध्यक्ष सुरेश कासलीवाल एवं प्रताप सनकत सहित कई वरिष्ठ पत्रकार एवं प्रेस क्लब के सदस्य उपस्थित थे। गौरतलब है कि प्रेस क्लब भवन के लिए अब तक 55 लाख रूपए की राशि प्राप्त हो चुकी है। महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिता भदेल द्वारा 20 लाख एवं नसीराबाद विधायक रामनारायण गुर्जर द्वारा 10 लाख रूपए देने की घोषणा की गई है। नगर निगम द्वारा प्रेस क्लब भवन का निर्माण कराया जाएगा।