मुझे हीरोइनें ज्यादा अच्छी लगती हैं : विपिन शर्मा

मुंबई। आमिर खान की फिल्म 'तारे जमीन पर' में फिल्म के मुख्य पात्र ईशान के पिता बनने वाले अभिनेता विपिन शर्मा को दर्शक उनके नाम से ...

मुंबई। आमिर खान की फिल्म 'तारे जमीन पर' में फिल्म के मुख्य पात्र ईशान के पिता बनने वाले अभिनेता विपिन शर्मा को दर्शक उनके नाम से कम और 'तारे जमीन पर में ईशान के पिता' के नाम से शायद ज्यादा बेहतर जानते हैं। तारे जमीन पर से दर्शकों में लोकप्रिय विपिन ने कई फिल्मों में काम किया है, जिनमें जन्नत, ये साली जिंदगी, इंकार, साहब बीवी और गैंगस्टर, बुलैट राजा, गैंग्स ऑफ़ वसईपुर, शाहिद, पान सिंह तोमर, सत्याग्रह और हाल ही आई सलमान खान की फिल्म 'किक' भी शामिल है।

हाल ही में उनकी एक फिल्म रिलीज़ होने वाली है, जिसका नाम है 'आइडेंटिटी कार्ड - एक लाइफ लाइन'। विपिन ने इस फिल्म में एक खुर्राट पुलिस वाले की भूमिका अदा की हैं। हाल ही में विपिन से हुई बातचीत के आधार पर उनकी फिल्मों के बारें में पेश हैं कुछ मुख्य अंश :

फिल्म 'आइडेंटिटी कार्ड - एक लाइफ लाइन' के बारें में बताइये ?
: कश्मीर की मुद्दा जैसा की सबको पता है बहुत ही गंभीर मुद्दा है तो उस पर बनी फिल्म है यह। लेकिन इस फिल्म को कोई भी राजनितिक रंग नही दिया है हमने क्योंकि वो हमारा मकसद नही है। हम तो कश्मीर में रहने वाले आम लोगों की बात कर रहे हैं, क्योंकि उनके सामने सबसे बड़ी समस्या है, अपनी पहचान की अपनी आइडेंटिटी की। कश्मीर में आम आदमी को किस तरह की मुश्किलातों का सामना करना पड़ता है वही सब दिखाया है। आम आदमी को कैसी-कैसी दिक्क़ते होती हैं जब वह बिना आइडेंटिटी कार्ड  के घर से बाहर निकलता है, उसे आतंकवादी समझ कर पकड़ लिया जायेगा। इन्हीं कुछ कारणों की वजह से युवा गलत दिशा की ओर भी चले जाते हैं।

फिल्म में आपकी क्या भूमिका है?
: इस फिल्म में मैं कश्मीर में रहने वाला एक कड़क पुलिस वाला बना हूँ, जो अपने काम को लेकर काफी खुर्राट है।

आपने कई खान अभिनेताओं के साथ काम किया है उनके साथ कैसा अनुभव रहा?
: बहुत अच्छा सभी बहुत प्रोफेशनल हैं, आमिर के साथ तो अपनी सबसे पहली फिल्म 'तारें जमीन पर की। सैफ के साथ की बुलैट राजा में बहुत मज़ा आया साथ काम करके। बहुत सीन थे मेरे उनके साथ, सेट पर भी ब्रेक के समय अकसर सैफ पूछते विपिन तू क्या खा रहा है? सलमान के साथ अभी 'किक' की। उनके साथ मेरे ज्यादा सीन नही थे, लेकिन फिल्म की स्क्रीनिंग में मुझे मिले और बातें भी की। सभी बहुत डाउन तू अर्थ हैं। अभी शाहरुख़ खान के साथ मैंने कोई फिल्म नही की है।

'किक' में जैकलीन भी थी, उनके बारे में कुछ बताइये?
: बहुत अच्छा रहा, अच्छा काम किया है जैकलीन ने। अक्सर मेरी उनसे बातें होती थी, कि कैसे मैंने 20 साल तक सिगरेट पी और 10 साल हो गये मुझे सिगरेट को छोड़े हुए। आदि-आदि।

हीरोइनों के बारे में बताइये, आपको कौन से अच्छी लगती हैं ?
: इस बारे में किसी का नाम लेना बहुत मुश्किल है, लेकिन फिर भी तब्बू, करीना, दीपिका सभी अच्छी है। मुझे लगता है हमारी फ़िल्मी दुनिया में हीरोइनें ज्यादा अच्छी है हीरो के मुकाबले।

आपकी कोई फिल्म आने वाली फ़िल्में हैं?
: जी हाँ, जल्द ही आइडेंटी कार्ड आने वाली है और फिर गौर हरी दास्तान , चार्ल्स शोभराज पर बनी फिल्म 'चार्ल्स एंड आई ' और सुधीर मिश्रा की एक फिल्म कर रहा हूँ।


सभी अपडेट के लिए हमें Facebook और Twitter पर फ़ॉलो करें

 

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

feature 2315733578140824709
item