दो हजार रूपये की रिश्वत के साथ एएसआई रंगे हाथो गिरफ्तार
झुंझुनूं। झुंझुनूं भ्रष्ट्राचार निरोधक ब्यूरो टीम ने बुधवार को नवलगढ़ थाने में तैनात एक एएसआई को दो हजार रूपये की रिश्वत राशि के साथ रंगे ...
ब्यूरो थानाधिकारी रामनिवास बसेरा ने बताया कि केरू गांव के सुभाषचन्द्र जाट ने 25 अगस्त को परिवाद दर्ज करवाया कि नवलगढ़ थाने में दर्ज उसके व उसकी पत्नी के खिलाफ मारपीट के मामले में मदद करने तथा पत्नी का नाम मामले से हटाने के ऐवज में आरोपी एएसआई रामचन्द्र ओला ने पांच हजार रूपये की बतौर रिश्वत की मांग की थी।
इसमें एक हजार रूपये की राशि 14 अगस्त को आरोपी एएसआई को दे दी गई है तथा परिवाद दर्ज करवाने के बाद भी आरोपी एसएसआई को 26 अगस्त को एक हजार रूपये रिश्वत के ओर दे दिये गये।
इस पर ब्यूरों टीम ने बुधवार को शिकायत का सत्यापन करवाने के साथ ही मामला दो हजार रूपये में तय किया तथा शिकायतकर्ता के इशारे पर नवलगढ़ पंचायत समिति के पास आरोपी एएसआई के पेंट की जेब से दी गई रिश्वत राशि बरामद कर ली।
इसके बाद ब्यूरों टीम ने आरोपी एएसआई को गिरफ्तार कर उनके नवलगढ़ स्थित मकान की भी तलाशी ली। सीआई रामनिवास बसेरा ने बताया कि आरोपी एएसआई को गुरूवार को न्यायालय में पेश किया जायेगा।
सभी अपडेट के लिए हमें Facebook और Twitter पर फ़ॉलो करें