बॉलीवुड में आ रही है एक और 'सनी लिओन'
मुंबई। पोर्न फिल्मों की दुनिया को छोड़कर बॉलीवुड में एंट्री करने वाली भारतीय मूल की कनाडाई अभिनेत्री सनी लिओन के बाद अब एक और एडल्ट स्टार ...
शांति मूल रूप से पंजाब की हैं। ब्रिटिश पोर्न फिल्मों की एक्टर शांति डायनामाइट जल्द ही फिल्मों में आ रही हैं। वह जल्द ही एक हिंदी फिल्म में नजर आने वाली हैं। उनकी डेब्यू बॉलीवुड फिल्म 'आई लव दुबई' का फर्स्ट लुक मुंबई में लॉन्च किया गया है।
इस फिल्म से इकराम अख्तर भी अपना डायरेक्शनल डेब्यू कर रहे हैं। फिल्म का निर्माण वाउ फिल्मवाले बैनर के तले हो रहा है। फिल्म की कहानी एक ग्रुप के इर्द गिर्द लिखी गई है, जो अपने कॉलेज से दुबई इंटरनेशनल ड्रामा कॉन्टेस्ट के लिए सिलेक्ट होता है। जब यह ग्रुप दुबई पहुंचता है तो उन्हें नाइट लाइफ और मौज-मस्ती की आजादी मिल जाती है।
कुछ समय सब-कुछ ठीकठाक चलता है, लेकिन एक दिन उनकी जिंदगी में कुछ बदलाव होता है। क्या बदलाव आता है और वे इसे कैसे टैकल करते हैं, यही इस फिल्म की कहानी है। फिल्म में शांति के अलावा बिग बॉस से पॉपुलर हुए ऐक्टर एजाज खान और राजीव बग्गा भी अहम भूमिका में हैं।
फिल्म की शूटिंग अक्टूबर में शुरू होगी। शांति भारतीय मूल की एक ब्रिटिश एडल्ट स्टार हैं। इन्होंने कई सारे सेक्सी वीडियो किए हैं। कई चैट शो में भी शांति ने अपनी अदाओं का जादू बिखेरा है।
सभी अपडेट के लिए हमें Facebook और Twitter पर फ़ॉलो करें