राजस्थान में भी कर मुक्त हुई ‘मैरी कॉम’

जयपुर। राजस्थान सरकार ने गुरुवार को बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चौपड़ा की आगामी फिल्म ‘मैरी कॉम’ को प्रदेश में मनोरंजन कर से मुक्त करने की ...

जयपुर। राजस्थान सरकार ने गुरुवार को बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चौपड़ा की आगामी फिल्म ‘मैरी कॉम’ को प्रदेश में मनोरंजन कर से मुक्त करने की घोषणा की है। प्रियंका चोपड़ा अभिनीत यह फिल्म पांच बार की विश्व चैंपियन रह चुकी महिला मुक्केबाज एम.सी. मैरी कॉम के जीवन पर आधारित है। यह फिल्म शुक्रवार 5 सितंबर को प्रदर्शित होने वाली है।

राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने ‘मैरी कॉम’ को मनोरंजन कर से मुक्त करते हुए कहा कि, समाज निर्माण में महिलाओं और युवाओं की भागीदारी को प्रोत्साहन देने वाली यह फिल्म मणिपुर की मुक्केबाज मैरी कॉम की जिंदगी पर आधारित है।

इसमें मुख्य चरित्र को दुनिया की हर महिला के लिए आदर्श के रूप में प्रस्तुत किया गया है। जो एक छोटी सी जगह से निकल कर मुक्केबाजी जैसे खेल में अपनी अमिट छाप छोड़ी है। मुख्यमंत्री ने ऐसी शिक्षाप्रद फिल्म के राजस्थान में प्रदर्शन को मनोरंजन कर से मुक्म किया है ताकि अधिक से अधिक दर्शक फिल्म को देखकर इससे प्रेरणा ले सकें। 

उल्लेखनीय है कि राजस्थान ‘मैरी कॉम’ को कर मुक्त करने वाला चौथा राज्य बन गया है। इससे पहले महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और असम इसे कर मुक्त कर चुके हैं।


सभी अपडेट के लिए हमें Facebook और Twitter पर फ़ॉलो करें

 

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Rajasthan 9027240689073526575
item