राजस्थान में भी कर मुक्त हुई ‘मैरी कॉम’
जयपुर। राजस्थान सरकार ने गुरुवार को बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चौपड़ा की आगामी फिल्म ‘मैरी कॉम’ को प्रदेश में मनोरंजन कर से मुक्त करने की ...
राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने ‘मैरी कॉम’ को मनोरंजन कर से मुक्त करते हुए कहा कि, समाज निर्माण में महिलाओं और युवाओं की भागीदारी को प्रोत्साहन देने वाली यह फिल्म मणिपुर की मुक्केबाज मैरी कॉम की जिंदगी पर आधारित है।
इसमें मुख्य चरित्र को दुनिया की हर महिला के लिए आदर्श के रूप में प्रस्तुत किया गया है। जो एक छोटी सी जगह से निकल कर मुक्केबाजी जैसे खेल में अपनी अमिट छाप छोड़ी है। मुख्यमंत्री ने ऐसी शिक्षाप्रद फिल्म के राजस्थान में प्रदर्शन को मनोरंजन कर से मुक्म किया है ताकि अधिक से अधिक दर्शक फिल्म को देखकर इससे प्रेरणा ले सकें।
उल्लेखनीय है कि राजस्थान ‘मैरी कॉम’ को कर मुक्त करने वाला चौथा राज्य बन गया है। इससे पहले महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और असम इसे कर मुक्त कर चुके हैं।