‘क्रिएचर 3डी’ के साथ जयपुर पहुंचे बिपाशा और इमरान
Photo By : Vishal Bhatnagar जयपुर। निर्देशक विक्रम भट्ट की सुपरहिट फिल्म ‘राज’ में बतौर अभिनेत्री काम करने के बाद हॉरर फिल्मों के लिए न...
![]() |
Photo By : Vishal Bhatnagar |
‘क्रिएचर 3डी’ विक्रम भट्ट की ‘राज-3’, ‘हाउंटेड’ और ‘डैंजरस इश्क’ के बाद यह चौथी 3डी फिल्म है। इस फिल्म में बिपाशा बसु के साथ पाकिस्तानी अभिनेता इमरान अब्बास भी मुख्य भूमिका में है। इस फिल्म की खास बात यह है कि इस फिल्म के माध्यम से बीएफएक्स पहली बार भारतीय फिल्मों प्रयोग होगा।
फिल्म ‘क्रिएचर 3डी’ के प्रमोशन के सिलसिले में बॉलीवुड अभिनेत्री बिपाशा बसु और सीमा पार के कलाकार इमरान अब्बास नकवी सोमवार को गुलाबी नगरी में मीडिया से मुखातिब हुए और फिल्म के बारे में अपनी विचार साझा किए। 12 सितंबर को रिलीज होने जा रही विक्रम भट्ट के निर्देशन में बनी सांइस फिक्शन फिल्म हॉरर पर बेस्ड है।
फिल्म में बिपाशा बसु ने एक ऐसी लड़की का किरदार निभाया है, जिसका सामना ब्रह्मराक्षस से होता है। फिल्म से बिपाशा के साथ सरहद पार पाकिस्तानी के अभिनेता इमरान अब्बास नकवी मुख्य भूमिका मे है। यह इमरान की डेब्यू फिल्म है, जिसमें वे बॉलीवुड में अपनी पारी की शुरूआत कर रहे हैं। फिल्म में मुकुल देव और करण सिंह ग्रोवर भी अहम भूमिका में है और रजनीश दुग्गल और सुरवीन चावला गेस्ट अपीयरेंस में है।
बंगाली बाला बिपाशा बसु ने फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा कि, सबसे पहले तो मैं यह साफ कर दूं कि क्रिएचर हॉरर मूवी नहीं, बल्कि एक थ्रिलर मूवी है। यह जुरासिक पार्क और गॉडजिला जैसी फिल्म है, जिसे बच्चे भी देख सकते हैं। मुझे खुशी है कि बच्चे भी अपने माता-पिता के साथ फिल्म का आनंद ले सकेंगे। इस फिल्म में हम लोगों ने फिल्म का एक नए रूप में दिखाने की कोशिश की है।
‘क्रिएचर 3डी’ से बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे सरहद पार के कलाकार इमरान अब्बास ने कहा कि, मुझे एक्साइड करने के लिए ‘क्रिएचर 3डी’ से बेहतर बड़ी कोई फिल्म नहीं होती और मुझे खुशी है कि बॉलीवुड में मैंने एक ऐसी फिल्म से शुरूआत की है, जो देश की पहली 3डी के्रचर मूवी है। हिंदुस्तान में जब भी इस तरह की फिल्मों का जिक्र किया जाएगा, तो उसमें मेरा नाम भी शामिल होगा।
सभी अपडेट के लिए हमें Facebook और Twitter पर फ़ॉलो करें