जयपुर समेत राजस्थान की खूबसूरती है ‘खूबसूरत’ में : सोनम कपूर
Photo By : Vishal Bhatnagar जयपुर। अपनी आगामी फिल्म ‘खूबसुरत’ के प्रमोशन को लेकर बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर और सरहद पार के कलाकार फवाद...
![]() |
Photo By : Vishal Bhatnagar |
इस मौके पर सोनम ने बताया कि, इस फिल्म की अधिकांश शूटिंग राजस्थान में हुई है। इस फिल्म का निर्देशन शशांक घोष ने किया है। फिल्म में जयपुर समेत राजस्थान के हैरिटेज को खूबसुरती के साथ दिखाया गया है और यह फिल्म रिषीकेश मुखर्जी की फिल्मों की तरह है, जिसे 65 साथ के बुर्जग के साथ-साथ 10 साल का बच्चा भी देख सकता है और इसे पूरे परिवार के साथ बैठकर देखा जा सकता है।
फिल्म में हीरो का किरदार निभा रहे अभिनेता फवाद खान ने कहा कि, छोटे परदे पर ‘जिंदगी गुलजार है’ से लेकर ‘खूबसुरत’ तक मैने दर्शकों का प्यार हाािल करने का प्रयास किया है, जो अभी भी जारी है। सीमा पार से बॉलीवुड़ में कई कलाकार आए हैं, जिन्हें यहां के लोगों का भरपूर प्यार मिला है, मैं भी लोगों का वही प्यार पाने की प्रयास कर रहा हूं।
उन्होंने कहा कि फिल्म में उनकी भूमिका विक्रम सिंह राठौड़ नामक एक राजपूत प्रिंस की है, जो काफी रूष्ठ और खामोश रहने वाला इंसान है। आगे जाकर उनकी मुलाकात मिली (सोनम कपूर) से होती है, जो एक मॉर्डन लड़की है। मिली से मिलने के बाद विक्रम की जिंदगी में काफी बदलाव आने लगते हैं और इसी तरह से फिल्म की कहानी आगे बढ़ती है।
सभी अपडेट के लिए हमें Facebook और Twitter पर फ़ॉलो करें