आखिर किसका है यह आम रास्ता?

अजमेर। शहर में पुष्कर रोड़ पर रामनगर इलाके में विनायक पथ आवासीय कॉलोनी स्थित क्वीन मैरी सीनियर सैकण्डरी स्कूल उस समय विवाद का कारण बन गई ज...

अजमेर। शहर में पुष्कर रोड़ पर रामनगर इलाके में विनायक पथ आवासीय कॉलोनी स्थित क्वीन मैरी सीनियर सैकण्डरी स्कूल उस समय विवाद का कारण बन गई जब इस कॉलोनी में रहने वाले एक व्यक्ति की तबीयत अचानक बिगड़ गई और स्कूल के सामने करीब बीस फीट चौड़ा रास्ता होने के बावजूद उसे अस्पताल तक ले जाने के लिए रास्ता नहीं मिल सका, जिसे लेकर काफी विवाद हो गया, जिसके चलते नगर निगम के अतिक्रमणरोधी दस्ते और प्रलिस प्रशासन को भी मौके पर बुलाने तक नौबत आ गई। इस बीच क्षेत्रीय पार्षद ज्ञानचंद सारस्वत की दखलअंदाजी के बाद मामला शांत हुआ।

स्थानीय निवासियों के अनुसार, क्वीन मैरी स्कूल में मरम्मत कार्य के चलते खोदे गए गड्ढ़ों और रास्ते पर पड़े पत्थरों की वजह से यह रास्ता अवरूद्ध हो रहा था, जिससे किसी भी वाहन का निकलना संभव नहीं था। इसको लेकर जब कॉलोनीवासी स्कूल संचालक सूबे सिंह चौधरी से मिलकर रास्ते में पड़े पत्थरों को हटवाने के लिए कहा तो उन्हें यह कहते हुए धमकाया गया कि यह आम रास्ता नहीं है, बल्कि उनके स्कूल की सम्पति है।

इसके बाद कुछ ही देर में मामले ने तूल पकड़ लिया और काफी देर तक कहासुनी के बाद क्षेत्रीय पार्षद ज्ञानचंद सारस्वत के हस्तक्षेप करने पर स्कूल संचालक ने पत्थरों को हटवाया दिया। स्थानीय निवासियों से मिली जानकारी के अनुसार इस कॉलोनी जुड़ा यह मामला कोर्ट में विचाराधीन है, जिस पर फैसला आना अभी बाकी है।


सभी अपडेट के लिए हमें Facebook और Twitter पर फ़ॉलो करें
इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Rajasthan 2926415656575107157
item