कांस्टेबल ने महिला को छेड़ा, भीड़ ने की जमकर धुनाई

जयपुर। खाकी की आड़ में वर्दी के भीतर रक्षक ही भक्षक बन जाए तो आम जनता किससे फरियादा की गुहार करे। राजधानी में खाकी गुरुवार को एक बार फिर ...

जयपुर। खाकी की आड़ में वर्दी के भीतर रक्षक ही भक्षक बन जाए तो आम जनता किससे फरियादा की गुहार करे। राजधानी में खाकी गुरुवार को एक बार फिर शर्मसार हुई। सोडाला में नशे में धुत एक कांस्टेबल ने बाइक पर अपनी पति के साथ बैठी महिला से छेड़खानी की इसके बाद नाराज भीड़ ने  कांस्टेबल की जमकर धुनाई की।

हवा सड़क पर गुरुवार को पति के साथ बाइक पर जा रही महिला डॉक्टर से अभद्रता करने के मामले में भीड़ ने नशे में धुत एक पुलिसकर्मी की सरेराह जमकर धुनाई कर दी  और उसके कपड़े तक फाड़ डाले। आक्रोशित भीड़ का गुस्सा इतना ज्यादा था कि पुलिस वाले की वर्दी फाड़ डाली और सड़क पर घसीटते और मारते-पीटते हुए बाद में उसे सोडाला थाना पुलिस को सौंप दिया। लोगों का गुस्सा इससे ही शांत नहीं हुआ। गुस्साए लोगों ने पुलिसकर्मी को छुड़ाने पहुंचे पीसीआर वैन के शीशे भी फोड़ डाले।

इस संबंध में महिला ने सोढाला थाने में पुलिसकर्मी के खिलाफ अभद्रता करने और पति से मारपीट की शिकायत दी, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।  महिला के साथ पुलिस वाले को बदसूलकी करना इतना भारी पड़ी कि गुस्साए भीड़ ने मौके पर पहुंची पुलिस के समझाइश पर भी महिला के साथ छेड़खानी करने वाले कांस्टेबल को नहीं छोड़ा।

अस्पताल जा रही थी महिला : प्राप्त जानकारी के अनुसार शांति नगर में रहने वालीं डॉक्टर सुबह करीब 10 बजे अपने पति वीरेन्द्र के साथ बाइक पर भांकरोटा स्थित अस्पताल जा रही थीं। रास्ते में यादव पेट्रोल पंप से निकलने के बाद सामने से बाइक सवार पुलिसकर्मी खेमचंद आया। नशे मे धुत कांस्टेबल ने महिला के साथ अभद्रता की। इस पर महिला के पति ने बाइक रोककर खेमचंद को टोका तो उनके बीच कहासुनी और फिर हाथापाई हो गई। सूचना पाकर सोढाला थाने की पीसीआर पर तैनात पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे। तब भीड़ ने पीसीआर के शीशे फोड़ डाले। बाद में किसी तरह कुछ अन्य लोगों ने भीड़ के कब्जे से खेमचंद को छुड़ाया और पुलिस उसे घायल हालत में सोढाला थाने ले गई।

जानकारी के अनुसार खेमचंद पीएचक्यू में तैनात है और आरपीए में रहता है। वह किसी उच्चाधिकारी का ड्राइवर है। जैसे-जैसे लोगों को इस घटना की जानकारी मिली वैसे-वैसे ही जमना नगर व आसपास के इलाके के लोग व राहगीर बीच राज मार्ग पर ही जमा हो गए। भीड़ को देखकर वहां पर मौजुदा दुकानदारों ने भी अपनी भूमिका दर्ज कराते हुए राजमार्ग पर एक जुट होकर जमा हो गए, जिससे सड़क के दोनो तरफ जाम लग गया और वाहनों की एक लंबी कतार लग गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों से आपसी समझाईश कर लोगों को तितर-बितर किया और यातायात को सुचारू कराया।


सभी अपडेट के लिए हमें Facebook और Twitter पर फ़ॉलो करें
इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Rajasthan 2896687785475235740
item