आशीष प्रभाकर मामले पर आईपीएस अधिकारी पंकज चौधरी का पत्र वायरल

Jaipur, Rajasthan, IPS Officer, Pankaj Chaudhary, ATS Officer, Ashish Prabhakar, Poonam Sharma, Murder, Suicide
जयपुर। राजधानी जयपुर में एटीएस के एडिशनल एसपी आशीष प्रभाकर द्वारा पूनम शर्मा नाम की ए​​क महिला मित्र को गोली मारने और फिर उसके बाद खुदकुशी करने के मामले को लेकर अब कई तरह से सवाल खड़े हो रहे हैं। इस मामले में जहां दोनों की मौत की गुत्थी अभी तक सुलझ नहीं पाई है, वहीं अब एक आईपीएस अधिकारी भी इस प्रकरण को लेकर अपनी राय जाहिर की है। आईपीएस अधिकारी द्वारा लिखा गया पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे आईपीएस अधिकारी पंकज चौधरी के कथित पत्र मे उन्होंने लिखा है कि, दिवंगत पुलिस अधिकारी अाशीष प्रभाकर के परिवार के लिए हार्दिक शोक संवेदना एंव दुर्भाग्यपूर्ण क्षण आशीष की मौत एक सबक़ एंव आत्ममंथन का क्षण पुलिस विभाग के लिए। ये मेरी व्यक्तिगत राय एंव सोच है। क्या, आशीष की दुखद: मौत टाली जा सकती थी...? एक होनहार पुलिस अधिकारी की मौत, इस समाज एंव पुलिस के लिए कई प्रश्न छोड़ जाते है। मेरा मानना है कि जितना इस अधिकारी के बारे में जान पाया हुं, यह कई प्रकार से पुलिस के लिए बड़ा नुक़सान है? एेसे क्या कारण रहे, जो इस अधिकारी की मानसिक दशा का आभास पुलिस विभाग नहीं कर सका, जो आमजन की किसी भी समस्या का समाधान करता नज़र आता है। पुलिस एक परिवार के रुप में संचालित होती है, इसका आभास आशीष को क्यों नही हुआ? क्या आशीष को सबसे ज़्यादा असुरक्षा एवं भय इस विभाग से रहा, जो इतने बड़े परिवार को अपनी बात व्यथा रखने की हिम्मत नही जुटा सका।

यदि किसी ट्रेप, ब्लेकमैलिग, चीटिँग से परिवार तबाह होने के कगार पर था, तो पुलिस विभाग पर भरोसा रखना था, अपनी बातो को निडरता से बोलना था, खुद से कुछ ग़लती हो गई, उसको भी ठीक करना था और इस ट्रेप से बाहर आना था। पर शायद पुन: रिपीट कर रहा हूं, विभाग पर भरोसा नही रखा गया। यह मान लिया गया कि इस विभाग के अधिकांश अधिकारी, कर्मचारी, जवान उसका पक्ष नहीं मानेंगे और हंसी का पात्र बनायेंगे। मैं इस तथाकथित आशंका को सही भी मानता हूं एवं निरंतर इस बात का प्रबल विरोध इस विभाग के कुछ (जिनकी संख्या दिनदुनी रात चौगुनी बढ़ते) दलालों एंव चापलूसों पर करता रहा हूं, जो वर्दी तो पुलिस की पहनते हैं पर अपने स्वार्थ के लिए हाज़िरी कहीं और बजाते हैं।

 पुलिसिंग में यह प्रजाति काफी समय से इस विभाग को खोखला कर रही है, यह उचित मंच नहीं है, अन्यथा विभाग के इन चापलुसों को उजागर करने में ज़्यादा वक़्त नही लगेगा। ये सबसे घातक तत्व है, जो पुलिस परिवार को खंडित कर रहे हैं। पुन: इस बेहद दुखद घटना से मर्मांहत हुँ और इस घटना के सामाजिक पहलु, पुलिस के भीतरी समीकरण को पुख़्ता करने की अपेक्षा रखता हूं, ताकि कोई अन्य प्रभाकर इस दशा में पुलिस विभाग को सबसे पहले अपना हितेषी मानेगा और आने वाले इस प्रकार के संकट से बाहर आ सकेगा।

— जयहिंद जयभारत जयसविंधान।



इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

नशे में धुत एमएलए के बेटे ने अपनी बेकाबू BMW कार से देर रात मचाया कोहराम

जयपुर। गुलाबी नगरी जयपुर में शनिवार देर रात शहर के पॉश इलाके सी स्कीम में सीकर के फतेहपुर से निर्दलीय विधायक नंदकिशोर महरिया के बेटे सिद्धार्थ महरिया की बेकाबू बीएमडब्लयू कार ने इलाके में गश्त कर र...

किशनगढ़ हवाई अड्डे से अगले वर्ष हवाई सेवा शुरू होने की उम्मीद

अजमेर। केन्द्रीय पर्यटन राज्य मंत्री डाॅ. महेश शर्मा ने कहा कि अजमेर के निकट किशनगढ़ म­ निर्माणाधीन हवाई अड्डे का कार्य आगामी मार्च, 2017 तक पूरा करवाने के साथ ही वहां छोटे यात्री विमान सेवाएं शुरू ...

नए सीएस की नियुक्ति के बाद प्रशासनिक अमले में फेरबदल, 22 आईएएस के तबादले

जयपुर। प्रदेश की ब्यूरोकेसी के नए मुखिया के नाम का ऐलान किए जाने और उनके द्वारा चार्ज सम्भाले जाने के बाद राज्य के प्रशासनिक अमले में फेरबदल किया गया है। कार्मिक विभाग की ओर से जारी आदेशों के अनुसा...

Watch in VideoComments

Watch in Video

.
News
Related Videos
Health & Fitness
06:00
Yoga For Kidney Health _ Yoga postures for Kidney Health _ Yoga For Kidneys _ @VENTUNO YOGA
Yoga For Kidney Health _ Yoga postures for Kidney Health _ Yoga For Kidneys _ @VENTUNO YOGA
Health & Fitness
04:43
8 Best Yoga Poses for Fibromyalgia
8 Best Yoga Poses for Fibromyalgia
Health & Fitness
07:19
5 Yoga Poses to relieve heartburn | Yoga for acidity
5 Yoga Poses to relieve heartburn | Yoga for acidity
Health & Fitness
03:05
5 Yoga poses to work on your Shoulders | Asanas To Deal with Shoulder Pain | Basic Yoga Sequence
5 Yoga poses to work on your Shoulders | Asanas To Deal with Shoulder Pain | Basic Yoga Sequence

Comments




item