नए सीएस की नियुक्ति के बाद प्रशासनिक अमले में फेरबदल, 22 आईएएस के तबादले
इसी प्रकार से नगरीय विकास एवं आवासन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अशोक जैन को डीएमआरसी का विशेषाधिकारीए सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग, विनियोजन एवं अप्रवासी भारतीय निवेश संवर्धन ब्यूरो, राजहंस उपाध्याय को एसीएस उच्च एवं तकनीकी शिक्षा, स्कूल एवं संस्कृत शिक्षा विभाग, विपिनचंद्र शर्मा को एसीएस अल्पसंख्यक मामलात विभाग एवं वक्फ बोर्ड, महिला एवं बाल विकास विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, निहालचंद गोयल को एसीएस वन एवं पर्यावरण विभाग, खान एवं पेट्रोलियम विभाग, देवेंद्र भूषण गुप्ता को एसीएस सार्वजनिक निर्माण विभाग एवं अध्यक्ष, आरएसआरडीसी, उर्जा, जनस्वास्थ्य एवं अभिय़ांत्रिकी एवं भूजल विभाग के पद पर नियुक्त किया गया है।
ओमप्रकाश सैनी को एसीएस जल संसाधन विभाग, राज्य जल संसाधन आयोजना विभाग एवं इंदिरा गांधी नहर, मुकेश कुमार शर्मा को प्रमुख शासन सचिव नगरीय विकास विभाग एवं आवासन, खेमराज चौधरी को राजस्थान कर बोर्ड का अध्यक्ष, राजीव स्वरूप प्रमुख शासन सचिव सूक्ष्मए लघु एवं माध्यम उद्यम विभागए राजस्थान हथकरघा उद्योग निगम एवं प्रबंध निदेशक राजसीको, दीपक उप्रेती को प्रमुख शासन सचिव गृह, नागरिक सुरक्षा, गृहरक्षा, जेल, राजस्थान राज्य अन्वेषण ब्यूरो, पदेन मुख्य सतर्कता आयुक्त की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
वहीं वीनू गुप्ता को प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग, अभय कुमार को शासन सचिव सहकारिता विभाग, अर्पणा अरोड़ा को शासन सचिव खान एवं पेट्रोलियम विभाग, अजिताभ शर्मा को आयुक्त उद्योग एवं शासन सचिव कॉर्पोरेट, सामाजिक जिम्मेदारी, रोहित कुमार को शासन सचिव आपदा प्रबंधन एवं सहायता विभाग एवं आयुक्त रोजगार गारंटी योजना एवं निदेशक नागरिक सुरक्षा एवं आवासीय आयुक्त नई दिल्ली के पद पर नियुक्त किया गया है।
इसी प्रकार से महेश भारद्वाज को अतिरिक्त मुख्य सतर्कता आयुक्त गृह विभाग, मोहम्मद हनीफ को सदस्य राजस्व मंडल अजमेर, डॉ. वीना प्रधान को प्रबंध निदेशक राजफैड, बन्नालाल को निदेशक राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग, प्रदीप कुमार बोरड़ को सचिव राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड, नमित मेहता को अतिरिक्त आयुक्त (वैट एंड आईटी) वाणिज्यिक कर विभाग के पद पर लगाया गया है।