35 साल के वार्ड सदस्य ने रचाई 6 साल की मासूम से शादी

child marriage, Bal Vivah, बाल विवाह, 35 का दूल्हा 6 की दुल्हन
चित्तौड़गढ़। एक ओर जहां बाल-विवाह जैसी कुप्रथा को रोकने के लिए सरकार लाख जतन कर रही हैं, वहीँ दूसरी ओर उसी सरकार के कुछ नुमाइंदे ही नियम-कायदों को ताक पर रखकर ना सिर्फ कुप्रथा को बढ़ावा दे रहे हैं अपितु खुद भी उस कुप्रथा से किसी मासूम के जीवन से खिलवाड़ कर रहे हैं। कुछ ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जिसमे एक एक वार्ड सदस्य ने अपने से 29 साल छोटी एक बच्ची के जीवन के साथ खिलवाड़ किया है।

मामला दरअसल चित्तौड़गढ़ जिले में गंगरार की सोनियान पंचायत का है, जहां एक 35 साल के वार्ड सदस्य ने अपने से उम्र से करीब 29 साल छोटी एक 6 साल की मासूम बच्ची के साथ कथित रूप से विवाह रचाया, जिससे ग्रामीणों में खासा आक्रोश है। जब तक ग्रामीणों को इसकी भनक लगती उससे पहले ही युवक फरार हो चुका था।

गंगरार के उपखंड अधिकारी ज्ञानमल ने इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि ग्रामीणों की सूचना पर आरोपी वार्ड सदस्य रतन लाल जाट के खिलाफ कार्रवाई के लिए जांच समिति गठित कर दी गई है। उन्होंने बताया कि अब तक की जांच से यह तो स्पष्ट हो गया है कि उक्त वार्ड पंच ने बाल विवाह रचाया है लेकिन किस स्थान पर सम्पन्न करवाया गया है इसका पता लगाया जा रहा है जिसके बाद संबंधितों पर कार्रवाई की जा सकेगी।
इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Udaipur 6288794551413043821
item