जयपुर पहुंचे हार्दिक पटेल को एयरपोर्ट पर पुलिस ने लिया हिरासत में
https://khabarrn1.blogspot.com/2016/12/hardik-patel-taken-in-police-custody-at-jaipur-airport.html
जयपुर। गुजरात में पटेल समुदाय द्वारा ओबीसी दर्जे की मांग को लेकर आंदोलन के नेता रहे हार्दिक पटेल आज जयपुर पहुंचे, जहां एयरपोर्ट पर पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। इसके बाद पुलिस उन्हें सड़क मार्ग से अजमेर होते हुए उदयपुर छोड़ने के लिए ले गई। हार्दिक कुछ दिन पहले उत्तराखंड दौरे गए थे और वे कल लखनऊ में किसान प्रतिनिधि पंचायत को सम्बोधित करने के बाद आज हरिद्वार से दिल्ली होते हुए जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचे थे।
जयपुर में आज आयोजित हो रही आम आदमी पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल की रैली के मद्देनजर पुलिस ने जयपुर पहुंचे पाटीदार आरक्षण आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल को जयपुर एयरपोर्ट पर हिरासत में ले लिया। यहां से उन्हें पुलिस सड़क मार्ग से अजमेर होते हुए उदयपुर छोड़ने के लिए ले गई। गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से हार्दिक पटेल उदयपुर प्रवास में रह रहे हैं।