अरुणाचल के सीएम ने की दरगाह जियारत, पुष्कर में किए जगत पिता ब्रह्मा जी के दर्शन
https://khabarrn1.blogspot.com/2016/12/arunachal-cm-pema-khandu-visits-ajmer-dargah.html
अजमेर। अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने आज अजमेर में ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह की सपरिवार जियारत की। खांडू ने दरगाह में मखमली चादर एवं अकीदत के फूल पेश किए। खादिम सैय्यद शुजात हुसैन ने उन्हें जियारत कराई तथा सैय्यद मुनव्वर हुसैन चिश्ती ने दस्तारबंदी कराकर तबर्रुक भेंट किया।
खांडू जियारत के बाद तीर्थराज पुष्कर पहुंचे, जहां जिला एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने उनकी आगवानी की। उन्होंने पुष्कर सरोवर में पूजा अर्चना कर जगत पिता ब्रह्मा मंदिर के दर्शन किए। महंत सोमपुरी ने उनको दर्शन कराकर प्रसाद भेंट किया।
Published by
Vijay Kumar Hansrajani