कालेधन वालों ने तो अपने काले धन को बैंकों के पिछले दरवाजे से सफेद करवा लिया : केजरीवाल
केजरीवाल ने पीएम नरेन्द्र मोदी पर एक बार फिर से जमकर निशाना साधते हुए आरोप लगाए कि नोटबंदी से कालाधन और भ्रष्टाचार चार खत्म नहीं होगा, बल्कि इससे देश में कालाधन और भ्रष्ट्रचार को और भी बढ़ावा मिलेगा। मोदी जी को अगर देश से भ्रष्टाचार खत्म ही करना है तो वे स्विस बैंकों में जिन लोगों के खाते हैं और कालाधन जमा करवा रखा है, उन्हें गिरफ्तार करवाए। केजरीवाल ने कहा कि अंबानी और नरेश गोयल सहित कईं अरबपतियों के स्विस बैंकों में खाते हैं। मोदी के पास इन नामों की खातों सहित लिस्ट है, लेकिन वो अपने दोस्तों को कभी गिरफ्तार नहीं करेंगे।
केजरीवाल ने कहा कि सहारा और बिड़ला ने जो राशि मोदी को दी, वो आईटी डिपार्टमेंट के रिकॉर्ड में है, लेकिन मोदी ने अपने ऊपर लगे आरोपों की कोई जांच नहीं कराई। इतना ही नहीं जांच कर रहे अधिकारियों के तबादले कर दिए। केजरीवाल ने 2000 रुपए के नोट को लाने के फैसले को भ्रष्टाचार बढ़ाने वाला बताया।
केजरीवाल ने पीएम मोदी को निशाने पर लेते हुए कहा कि मोदी जी हमेशा नाटक करते हैं। उन्होंने चार हजार के लिए अपनी बूढी मां को भी लाइन में लगा दिया। केजरीवाल ने कहा कि आप पार्टी सिर्फ भ्रष्टाचार के खात्मे की लड़ाई लड़ रही है। नोटबंदी ने सिर्फ आम आदमी को परेशान किया है। अमीर लोगों ने बैंक के पीछे के दरवाजे से सारे पुराने नोट चेंज करा लिए। केजरीवाल ने दावा किया कि नोटबंदी से कोई भ्रष्टाचार अब तक खत्म नहीं हुआ है। अभी भी सरकारी दफ्तरों में रिश्वत लेने का खेल जारी है।