सर्द हवाओं से छूटने लगी 'धूजणी'
https://khabarrn1.blogspot.com/2015/12/temprature-decrease-in-jaipur.html
जयपुर। प्रदेशभर में सर्द हवाओं के चलते लोगों की धूजणी छूटना शुरू हो चुका है और इसका असर आम जनजीवन पर भी दिखाई देने लगा है। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश में हाल ही में हुई बर्फबारी का असर प्रदेश में भी दिखाई देने लगा है।
प्रदेश में न्यूनतम तापमान में गिरावट आने के साथ ही कोहरे का असर भी बढऩे लगा है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दो-तीन दिनों में सर्दी के तेवर और भी तीखे हो जाएंगे और दिन में निकलने वाली धूप में भी ठंड का अहसास होने लग जाएगा।
जानकारी के अनुसार देश के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी शुरू होने के कारण प्रदेशभर में सर्द हवाएं चल रही है और इसी वजह से ठिठुरन बढ़ गई है। शेखावटी इलाकों - चूरू, श्रीगंगानगर, बीकानेर, जोधपुर, समेत उदयपुर, कोटा, अजमेर और जयपुर में भी बर्फीली हवाओं से लोगों में कंपकपी छूटने लगी है।
राजधानी जयपुर में आज सुबह का तापमान में आई गिरावट के कारण आम जनजीवन प्रभावित नजर आया और लोगों को सुबह आम दिनों की अपेक्षा देरी से शुरू हुई।
अलसुबह सुबह सड़कों पर सन्नाटा छाया रहा, वही मॉर्निंग वॉक पर निकलने वाले लोगों को गर्म कपड़ों में लिपटा देखा गया। इसी प्रकार से अपने नित्य-कर्मों में शामिल कई महिलाएं मंदिर जाते समय स्वेटर-जर्सी एवं शॉल के सहारे सर्दी से बचने के प्रयास करते हुए नजर आईं।
वहीं बाहरी इलाकों में सर्दी से बचने के लिए अलाव तापते भी नजर आए। सर्दी की वजह से सुबह स्कूल जाने वाले बच्चे भी पूरी तरह से गर्म कपड़ों में लिपटकर स्कूल जाते हुए दिखाई दिए।
सर्दी के बढते असर के कारण एक ओर जहां कई स्कूलों का समय बदल दिया जा चुका है, वही कई स्कूलें जो अभी भी सुबह जल्दी ही शुरू हो रही है, उनके समय में परिवर्तन किए जाने की मांग की जाने लगी है।
अभिभावकों का कहना है कि सर्दी के कारण बच्चों को सुबह जल्दी तैयार करना एवं स्कूल के लिए भेजने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसलिए स्कूल के समय में बदलाव किया जाना चाहिए। गौरतलब है कि जयपुर में जिला कलक्टर ने स्कूलों के समय में बदलने की आदेश पहले ही जारी कर दिए हैं।
प्रदेश में न्यूनतम तापमान में गिरावट आने के साथ ही कोहरे का असर भी बढऩे लगा है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दो-तीन दिनों में सर्दी के तेवर और भी तीखे हो जाएंगे और दिन में निकलने वाली धूप में भी ठंड का अहसास होने लग जाएगा।
जानकारी के अनुसार देश के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी शुरू होने के कारण प्रदेशभर में सर्द हवाएं चल रही है और इसी वजह से ठिठुरन बढ़ गई है। शेखावटी इलाकों - चूरू, श्रीगंगानगर, बीकानेर, जोधपुर, समेत उदयपुर, कोटा, अजमेर और जयपुर में भी बर्फीली हवाओं से लोगों में कंपकपी छूटने लगी है।
राजधानी जयपुर में आज सुबह का तापमान में आई गिरावट के कारण आम जनजीवन प्रभावित नजर आया और लोगों को सुबह आम दिनों की अपेक्षा देरी से शुरू हुई।
अलसुबह सुबह सड़कों पर सन्नाटा छाया रहा, वही मॉर्निंग वॉक पर निकलने वाले लोगों को गर्म कपड़ों में लिपटा देखा गया। इसी प्रकार से अपने नित्य-कर्मों में शामिल कई महिलाएं मंदिर जाते समय स्वेटर-जर्सी एवं शॉल के सहारे सर्दी से बचने के प्रयास करते हुए नजर आईं।
वहीं बाहरी इलाकों में सर्दी से बचने के लिए अलाव तापते भी नजर आए। सर्दी की वजह से सुबह स्कूल जाने वाले बच्चे भी पूरी तरह से गर्म कपड़ों में लिपटकर स्कूल जाते हुए दिखाई दिए।
सर्दी के बढते असर के कारण एक ओर जहां कई स्कूलों का समय बदल दिया जा चुका है, वही कई स्कूलें जो अभी भी सुबह जल्दी ही शुरू हो रही है, उनके समय में परिवर्तन किए जाने की मांग की जाने लगी है।
अभिभावकों का कहना है कि सर्दी के कारण बच्चों को सुबह जल्दी तैयार करना एवं स्कूल के लिए भेजने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसलिए स्कूल के समय में बदलाव किया जाना चाहिए। गौरतलब है कि जयपुर में जिला कलक्टर ने स्कूलों के समय में बदलने की आदेश पहले ही जारी कर दिए हैं।
जनजीवन अस्त-व्यस्त
तापमान में गिरावट के साथ ही मौसम में कोहरे के कारण जनजीवन प्रभावित होने लगा है। साथ ही यातायात में भी बाधा आने लगी है, जिसके चलते वाहन चालकों को गाडिय़ों की हैडलाइट चालू रखकर गाड़ी चलानी पड़ रही है। इसी प्रकार से रेल यातयात भी प्रभावित हो रहा है और रेलवे प्रशासन की ओर से कई मार्गों पर चलने वाली कई ट्रेनों के फेरे कम कर दिए गए हैं।यह रहा तापमान
- जयपुर 9.0
- चूरू 8.3
- सीकर 9.0
- श्रीगंगानगर 8.6
- बीकानेर 5.2