वसुंधरा सरकार की दूसरी वर्षगांठ के जश्न पर बरसेंगी सौगातें

Vasundhra Raje, Rajasthan Chief Minister Vasundhra Raje, वसुंधरा राजे सरकार की दूसरी वर्षगांठ, मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे
जयपुर। प्रदेश में भाजपा सरकार की दूसरी वर्षगांठ के मौके पर रविवार को जनपथ पर राज्य-स्तरीय समारोह की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है। इसी अवसर पर समारोह को जश्न के तौर मनाने के लिए सरकार और संगठन कोई कसर नहीं रख छोड़ रहे। बीते कई दिनों से चल रही तैयारियां कल जनपथ पर मूर्त रूप ले लेंगी। पार्टी का दावा है कि प्रदेशभर से करीब 3 लाख कार्यकर्ता सालगिरह के इस जश्न में शिकरत करेंगे।

वहीं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष समेत करीब आधा दर्जन केंद्रीय मंत्री भी कल सालगिरह के जश्न के गवाह बनेंगे। संगठन के साथ ही सरकार भी इस दिन को यादगार बनाने की तैयारी कर चुकी है। जनपथ सजकर तैयार है और यहां से कल मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे कई सौगातों की घोषणाएं कर सकती है। जानकारी के अनुसार कल कुछ योजनाओं की लांचिंग होगी, तो करीब 100 करोड़ की नई योजनाओं की घोषणा की जा सकती है।

सालगिरह के जश्न में शामिल होने वाले कार्यकर्ताओं को जुटाने की जिम्मेदारी मंडल अध्यक्ष और वार्ड स्तर पर पार्षद एवं पूर्व पार्षदों को सौंपी गई है। सभी को सुबह 11 बजे तक सभा स्थल पर पहुंचकर स्थान ग्रहण करना है। व्यवस्थाओं के लिए पार्टी ने अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपते हुए 16 कमेटियों का गठन किया है।

Vasundhra Raje, Rajasthan Chief Minister Vasundhra Raje, वसुंधरा राजे सरकार की दूसरी वर्षगांठ, मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे
कमेटियों को बिजली, टैंट, पेयजल, बैठक सहित अन्य काम बांटा गया है, जिसमें एक संयोजक बनाने के साथ आधा दर्जन सदस्य बनाए गए हैं। साथ ही सभी मोर्चा के पदाधिकारियों को अलग-अलग जि मेदारियां सौंपने के साथ ही ज्यादा से ज्यादा भीड़ लाने को लेकर निर्देश दिए गए हैं।

राज्य सरकार द्वारा दो साल पूरे होने का जश्न मनाने के लिए जयपुर में की जा रही रैली में प्रदेशभर से साढ़े चार हजार बसों का प्रबंध किया गया है। भाजपा ने 200 विधानसभा क्षेत्रों से इस रैली में करीब तीन लाख पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं को ले जाने की व्यवस्था की है। जनपथ पर मंच व्यवस्था के अनुसार मंच के दांई ओर पार्टी पदाधिकारी, जिलाध्यक्ष, मेयर, डिप्टी मेयर और जिलाप्रमुख को जगह दी गई है, तो बांई ओर सांसद, विधायक और वरिष्ठ नेता बैठेंगे। मंच के नीचे दांई और बांई ओर भी अलग से बैठने की व्यवस्था की गई है।

भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना की सौगात

राज्य सरकार की ओर से भाजपा सरकार की दूसरी वर्षगांठ पर भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना शुरू की जाएगी। योजना के तहत इलाज के लिए कैश लेस सुविधाएं एवं न्यूनतम 24 घंटों की अस्पताल भर्ती सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। प्रत्येक परिवार को प्रतिवर्ष सामान्य बीमारियों के लिए 30 हजार और चिन्हित गंभीर बीमारियों के लिए 3 लाख तक का स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध करवाया जाएगा। इस योजना का उद्देश्य राजस्थान की जनता द्वारा स्वास्थ्य पर किए खर्च को कम करना, राजस्थान सरकार के चिकित्सा पर खर्चे को बीमा के माध्यम से रक्षित करना, गरीब लोगों के उच्च निजी चिकित्सालयों में भी इलाज के लिए सुविधा दिलवाना, स्वास्थ्य के क्षेत्र में महत्वपूर्ण नीतिगत निर्णयों द्वारा डाटा बैस तैयार करना है। इस योजना के अन्तर्गत राजस्थान राज्य के राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना में आने वाले परिवारों को इसका लाभ दिया जाएगा। प्रत्येक परिवार को प्रतिवर्ष सामान्य बीमारियों के लिए 30 हजार और चिन्हित गंभीर बीमारियों के लिए 3 लाख तक का स्वास्थ्य बीमा कवर दिया जाएगा।

राजस्थान लोक परिवहन सेवा की शुरुआत

रोडवेज के समानान्तर राजस्थान लोक परिवहन सेवा कल से प्रारंभ होगी। कल  मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे जयपुर में हरी झंडी दिखाकर बसों को रवाना करेंगी। विभाग की ओर से राज्य के 476 मार्गों को अधिसूचित किया गया है, जिसमें से वर्तमान में जयपुर, जोधपुर, कोटा, बीकानेर, उदयपुर, भरतपुर, अजमेर मुख्यालय को जोड़ते हुए बसों का संचालन होगा। इन मार्गों पर 60 फीसदी रोडवेज और 40 फीसदी लोक परिवहन सेवा की बसों का संचालन होगा। इस सेवा में यात्रियों को निजी बसों में रोडवेज के समान किराया देय होगा। महिलाओं को किराए में 25 फीसदी छूट मिलेगी। विद्यार्थी, विकलांग, वृद्धजन आदि के लिए वर्तमान में किराए में कोई लाभ नहीं है।

जल स्वावलंबन अभियान

सरकार के दो साल पूरे होने पर 13 दिसंबर से मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान शुरू होगा। इस अभियान के तहत 21 हजार गांवों में जलग्रहण के काम होंगे। इन गांवों में पानी के लिए कैचमेंट एरिया बनाए जााएंगे। पहले चरण में तीन हजार गांवों का चयन किया जाएगा, इसके बाद फेजवार बाकी के गांवों में काम होंगे। जल स्वावलंबन अभियान का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा, सोशल मीडिया के जरिए लोगों से सुझाव लिए जाएंगे। इस अभियान में प्रवासी राजस्थानियों की भी मदद ली जाएगी।

58 स्थानों पर वाहन पार्किंग व्यवस्था

कल जनपथ पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिए शहर में 58 स्थानों पर पार्किंग व्यवस्था की गई है। इस कार्यक्रम में प्रदेशभर से बड़ी संख्या में लोग आएंगे। शहरवासियों को यातायात जाम से बचाने के लिए टोंक रोड, अजमेर रोड, जेएलएन मार्ग, एमआई रोड, आगरा रोड सहित अन्य मार्गों पर वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था की गई है। जानकारी के अनुसार टोंक रोड पर कमल एण्ड क पनी के पास खाली प्लाट में, बिग बाजार से पहले पेट्रोल पम्प की खाली जमीन, लक्ष्मीविलास के पास, एसएमएस स्टेडियम के अंदर वाली सड़कें, महारानी कॉलेज ग्राउंड, पूजा टावर के सामने महावीर नगर रोड पर, लालकोठी पुरानी सब्जी मंडी वाली रोड, गोखले छात्रावास ग्राउंड, दुग्गड़ गार्डन की खाली जमीन, बैरिंग फैक्ट्री के अंदर, गोपालपुरा पुलिया के नीचे, कैपिस्टन मीटर फैक्ट्री, पृथ्वीराज रोड पर उद्योग मैदान नगर, स्टेच्यू सर्किल सी स्कीम, सेंट्रल पार्क गेट नंबर तीन व चार के अंदर, झालाना, जवाहर नगर बाइपास, गोविंद मार्ग सहित कुल 58 स्थानों पर पार्किंग व्यवस्था होगी।

उल्लेखनीय है कि पिछले साल भी एक साल का कार्यकाल पूरा होने के मौके पर जनपथ पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसमें केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री पियूष गोयल और केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितिन गड़करी शामिल हुए थे। इस मौके पर कई अहम घोषणाएं की गई थी।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Rajasthan 7070136204586936269
item