723 नई ग्राम पंचायतों की अवस्थानाओं के लिए 361.50 करोड़ की मांग
https://khabarrn1.blogspot.com/2015/12/Pali-MP-P-P-Choudhary-demanded-rs-361-cr.html
नई दिल्ली। लोकसभा में शुन्यकाल के माध्यम् राजस्थान में बनी 723 नई ग्राम पंचायतों में अवस्थानाओं के विकास के लिए केन्द्र सरकार से धनराशी की मांग करते हुए पाली सांसद पी.पी.चौधरी ने आज कहा कि राजस्थान पंचायती राज व्यवस्था के लिए अग्रणी माना जाता है, लेकिन पंचायतों की पुनर्गठन के बाद नई बनी ग्राम पंचायतों की ग्राम पंचायतों में बजट की कमी के कारण मूल-भूत सुविधाए नहीं पहुंच पाई है।
राजस्थान प्रदेश में 723 नई ग्राम पंचायते बनाई गई है। ग्राम पंचायतों में भवन सहित सभी मूल-भूत सुविधाओं की स्थापना के लिए प्रति ग्राम प्रचायत 50 लाख रु की धनराशी अनुमानित की गई। अतः नई ग्राम पंचायतों के लिए 361-50 करोड़ की धनराशी की आवश्यकता है, जिसका प्रस्ताव केन्द्र सरकार को राजस्थान सरकार द्वारा भेजा जा चुका है।
चौधरी ने ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री से सदन के माध्यम से कहा कि राजस्थान प्रदेश की ग्राम पंचायत व्यवस्था को विशेषकर नई ग्राम पंचायतों को सूचारू रूप से चलाने के लिए राजस्थान सरकार को 361.50 करोड़ रुपए की केन्द्र सरकार द्वारा अतिरिक्त वित्तीय सहायता प्रदान की जाए।
राजस्थान प्रदेश में 723 नई ग्राम पंचायते बनाई गई है। ग्राम पंचायतों में भवन सहित सभी मूल-भूत सुविधाओं की स्थापना के लिए प्रति ग्राम प्रचायत 50 लाख रु की धनराशी अनुमानित की गई। अतः नई ग्राम पंचायतों के लिए 361-50 करोड़ की धनराशी की आवश्यकता है, जिसका प्रस्ताव केन्द्र सरकार को राजस्थान सरकार द्वारा भेजा जा चुका है।
चौधरी ने ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री से सदन के माध्यम से कहा कि राजस्थान प्रदेश की ग्राम पंचायत व्यवस्था को विशेषकर नई ग्राम पंचायतों को सूचारू रूप से चलाने के लिए राजस्थान सरकार को 361.50 करोड़ रुपए की केन्द्र सरकार द्वारा अतिरिक्त वित्तीय सहायता प्रदान की जाए।