पुलिस की सजगता ने बचाया एटीएम और उसमे रखे 18 लाख रुपए
घटना में अन्य लोगों के शामिल होने की आशंका के चलते पुलिस एटीएम के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सीकर रोड पर खेतान अस्पताल के सामने सेन्ट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया का एटीएम लगा हुआ है।
सोमवार देर रात करीब दो बजे विद्याधर नगर के पुलिस गश्ती दल की गाडी जब वहां से गुजर रही थी तो पुलिस को देखकर एक युवक वहां से भागता दिखाई दिया। इस पर पुलिसकर्मियों ने तत्काल पीछा कर युवक को पकड़ा तथा उसे वहां लेकर आए तब पता चला कि वह एटीएम तोडऩे की कोशिश में लगा हुआ था।
मौके पर पुलिस आ जाने के कारण बदमाश अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो पाया। विद्याधर नगर थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़ा गया बदमाश रमेश बिहार का निवासी है तथा यहां रोड नंबर 17 पर मजदूरी का कार्य करता है।
पुलिस ने बैंक अधिकारियों से स पर्क कर एटीएम के सीसीटीवी फुटेज निकलवाए ताकि पता चल जाए कि वारदात के समय बदमाश अकेला ही था या अन्य लोग भी उसके साथ थे।