ह्रदय और अमृत योजना में होगा अजमेर का विकास

अजमेर। केन्द्र सरकार द्वारा घोषित हृदय एवं अमृत योजना के तहत अजमेर जिले के  विभिन्न शहरी क्षेत्रों में करोड़ों रूपए के विकास कार्य करवाए जा...

अजमेर। केन्द्र सरकार द्वारा घोषित हृदय एवं अमृत योजना के तहत अजमेर जिले के  विभिन्न शहरी क्षेत्रों में करोड़ों रूपए के विकास कार्य करवाए जाएंगे। दोनों योजनाओं के तहत कराए जाने वाले विकास कार्यों तथा इनकी डीपीआर तैयार करने को लेकर जिला स्तरीय सलाहकार एवं निगरानी समिति की बैठकों में प्रस्तावों पर सुझाव लिए गए। शीघ्र ही दोनों योजनाओं के तहत कराए जाने वाले कार्यों के प्रस्तावों को अन्तिम रूप देकर सरकार को अनुमोदन के लिए भेजे जाएंगे।

केन्द्र सरकार द्वारा घोषित हृदय एवं अमृत योजना की समीक्षात्मक बैठकें मंगलवार को जिला कलक्टर डाॅ. आरूषि मलिक की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में किशनगढ़ विधायक भागीरथ चौधरी, ब्यावर विधायक शंकर सिंह रावत, अजमेर महापौर धर्मेन्द्र गहलोत, किशनगढ़ नगर परिषद के सभापति सीताराम साहू, ब्यावर नगर परिषद की सभापति बबीता चौहान एवं पुष्कर नगर पालिका के अध्यक्ष कमल पाठक सहित अधिकारियों ने सुझाव दिए। इन सुझावों के आधार पर दोनों योजनाओं की कार्ययोजना तैयार कर अनुमोदन के लिए भिजवायी जाएगी। बैठक में एडीए आयुक्त स्नेहलता पंवार,अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर हरफूल सिंह यादव, उपखण्ड अधिकारी हीरालाल मीना  सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

हृदय योजना में होंगे करोड़ों के विकास कार्य

केन्द्र सरकार द्वारा अजमेर व पुष्कर को हेरिटेज सिटी के रूप में विकसित किए जाने के लिए शुरू की गई हृदय योजना के तहत करोड़ों रूपए के  विकास कार्य करवाए जाएंगे। जिला कलक्टर डाॅ. आरूषि मलिक ने बताया कि योजना के तहत पहले चरण के कार्यों में अजमेर शहर में हेरिटेज वाॅक वे तैयार किया जाएगा। वाॅक वे के क्षेत्रा में भूमिगत केबल, सड़क सुदृढ़ीकरण, लाइटिंग, साइनेज, कचरा पात्रा, सौंदयीकरण, सार्वजनिक शौचालय एवं पार्किंग क्षेत्रा का निर्माण करवाया जाएगा। इसी तरह आनासागर एवं फाॅयसागर झील के संवर्द्धन तथा सौंदयीकरण के तहत झील से मिट्टी निकालने, सीवेज ट्रीटमेन्ट, वाॅक वे निर्माण सहित अन्य कार्य होंगे। दरगाह बाजार सौंदयीकरण, पुष्कर हेरिटेज वाॅक के तहत भी करोड़ों रूपए के कार्य कराए जाएंगे। इसी तरह के.ई.एम., गांधी भवन एवं रेल्वे स्टेशन रोड का भी संवर्द्धन किया जाएगा। बैठक में के.ई.एम. के बाहर भूमिगत पार्किंग तैयार करने पर सहमति बनी। इसी तरह नया बाजार, खाईलैंण्ड एवं सब्जी मण्डी में से किसी एक क्षेत्रा में पार्किंग तैयार की जाएगी।

बैठक में महापौर धर्मेन्द्र गहलोत ने सुझाव दिया कि हृदय योजना के तहत आनासागर के चारों तरफ वाॅक वे तैयार किया जाए। इससे झील की नैसर्गिक हदबन्दी भी हो जाएगी। यह कार्य रामप्रसाद घाट से लवकुश गार्डन, ऋषि उद्यान, विश्राम स्थली एवं रीजनल तिराहे की ओर बढ़ते हुए किया जाए। उन्होंने कहा कि अजमेर शहर की प्रमुख पृथ्वीराज मार्ग एवं स्टेशन रोड पर दबाव कम करने के लिए पार्किंग अतिआवश्यक है। के.ई.एम. में भूमिगत पार्किंग एवं नया बाजार, खाईलैंण्ड एवं सब्जी मण्डी में से किसी एक क्षेत्रा में पार्किंग तैयार की जाए। इसी तरह दरगाह बाजार मुख्य सड़क सौंदयीकरण के तहत सभी दुकानों एवं होटलों आदि पर एक जैसे रंग एवं डिजाईन के साईन बोर्ड लगवाए जाएंगे। गहलोत के नेतृत्व में योजना से जुड़े विभिन्न विभागों की टीम शहर का भ्रमण कर सुझावों को अन्तिम रूप देगी।

जिला कलक्टर डाॅ. मलिक ने भूमिगत केबल संबंधी योजना तैयार करने के लिए योजना की सिटी एंकर फर्म द्रोणा के साथ नगर निगम एवं एडीए के अभियंताओं की टीम गठित कर दस दिन में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने द्रोणा के प्रतिनिधियों को निर्देश दिए कि प्रति सप्ताह सोमवार को होने वाली साप्ताहिक समीक्षा बैठक में उपस्थित रहे ताकि कार्य की समीक्षा की जा सके। पुष्कर नगर पालिका के अध्यक्ष कमल पाठक ने भी सुझाव दिए।

अमृत योजना में बिछेगी करोड़ों रूपए की पाईप लाइन

केन्द्र सरकार की अटल नवीनीकरण और शहरी परिवर्तन मिशन (अमृत) योजना के तहत अजमेर नगर निगम तथा किशनगढ़ व ब्यावर नगर परिषद क्षेत्रों में सीवरेज, पाईपलाइन, जलापूर्ति शहरी यातायात, पार्किंग एवं उद्यानों के विकास के लिए प्रस्तावों पर सुझाव आमंत्रित किए गए। अजमेर नगर निगम क्षेत्रा में अमृत योजना के तहत जलापूर्ति, सीवरेज, पाईपलाइन, पार्किंग, फूटओवर ब्रिज, पार्कों का विकास आदि कार्य करवाए जाएंगे।
जिला कलक्टर डाॅ. आरूषी मलिक ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सीवरेज का कार्य प्राथमिकता के आधार पर किया जाए। पूर्व में अजमेर शहर में जो सीवरेज लाइन डाली गई है उसे शुरू करने के लिए मिसिंग लिंक ढूंढ कर उन्हें जोड़ने के लिए योजना तैयार की जाए ताकि शीघ्र पूरे शहर में कनेक्शन जारी किए जा सके। इसी तरह शहर के विभिन्न हिस्सों में ज्यादा से ज्यादा लोगों को जलापूर्ति के लिए पाइप लाइन डालने की योजना तैयार करने के भी निर्देश दिए गए। अन्य प्रस्तावों पर भी सुझावों के अनुरूप योजना तैयार की जाएगी।

महापौर धर्मेन्द्र गहलोत ने कहा कि सीवरेज कनेक्शन जारी करने में तकनीकी अड़चनों को दूर करने के लिए मिसिंग लिंक जोड़ने की आवश्यकता हैं। साथ  ही सीवरेज से जुड़ी अन्य खामियां भी दूर करनी होंगी। उन्होंने अन्य कार्यों के लिए भी सुझाव दिए।

किशनगढ़ शहर में अमृत योजना के तहत करोड़ों रूपए के कार्य होंगे। विधायक भागीरथ चौधरी ने सुझाव दिया कि पेयजल से संबंधित योजनाओं में शहर के उन क्षेत्रों को शामिल किया जाए जो पूर्व में राज्य सरकार द्वारा घोषित योजनाओं में शामिल नहीं हैं। यहां दो बड़ी पानी की टंकिया एवं कई किलो मीटर पेयजल लाइन बिछाई जाएगी। इसी तरह किशनगढ़ में सीवरेज, पार्किंग, यातायात एवं उद्यान विकास के सुझावों पर भी चर्चा की गई। नगर परिषद के सभापति सीताराम साहू ने भी महत्वपूर्ण सुझाव दिए।

ब्यावर में अमृत योजना के तहत पानी, सीवरेज, वाॅक वे एवं अन्य विकास कार्यों पर करोड़ों रूपए के कार्य करवाए जाएंगे। विधायक शंकर सिंह रावत ने कहा कि योजना के तहत आमजन को अधिक से अधिक सुविधाएं उपलब्ध कराने के प्रस्ताव तैयार किए जाए। नगर परिषद की सभापती बबीता चौहान ने भी महत्वपूर्ण सुझाव दिए। बैठक में अजमेर, किशनगढ़ एवं ब्यावर के विभिन्न विभागों से जुड़े अधिकारी भी उपस्थित थे
इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

जयपुर नगर निगम में जीतने वाले प्रत्‍याशियों की सूची

जयपुर। जयपुर नगर निगम के चुनाव की मतगणना में सत्तारुढ भारतीय जनता पार्टी ने एकतरफा बढत बना ली है। निर्वाचन विभाग के अनुसार निगम के 9। वार्डों  के चुनाव में भाजपा ने 64 स्थानों पर जीत दर्ज की ह...

भरतपुर में किसी भी पार्टी को नहीं मिल पाया बहुमत

भरतपुर। निकाय चुनावों में एक ओर जहां सत्तारूढ़ पार्टी भाजपा ने अपना वर्चस्व कायम रखते हुए अधिकतर स्थानों पर अपना बोर्ड बनाने के लिए जीत हसिक की है, वहीं भरतपुर नगर निगम के पहली बार हुए चुनाव में किस...

निकाय चुनाव नतीजों पर बोले पायलट, नहीं होंगे हार से हतोत्साहित

जयपुर। निकाय चुनाव में कांग्रेस को मिली करारी हार के बाद मीडिया को अपनी प्रतिक्रिया देते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा कि राज्य में निकाय चुनाव में पार्टी की हार से वे हतोत्साहित नह...

Watch in VideoComments

Watch in Video

.
News
Related Videos
Health & Fitness
06:00
Yoga For Kidney Health _ Yoga postures for Kidney Health _ Yoga For Kidneys _ @VENTUNO YOGA
Yoga For Kidney Health _ Yoga postures for Kidney Health _ Yoga For Kidneys _ @VENTUNO YOGA
Health & Fitness
04:43
8 Best Yoga Poses for Fibromyalgia
8 Best Yoga Poses for Fibromyalgia
Health & Fitness
07:19
5 Yoga Poses to relieve heartburn | Yoga for acidity
5 Yoga Poses to relieve heartburn | Yoga for acidity
Health & Fitness
03:05
5 Yoga poses to work on your Shoulders | Asanas To Deal with Shoulder Pain | Basic Yoga Sequence
5 Yoga poses to work on your Shoulders | Asanas To Deal with Shoulder Pain | Basic Yoga Sequence

Comments




item