जयपुर में स्कूल के पास मिला बम, क्षेत्र में दहशत
जानकारी के अनुसार जगतपुरा फाटक के पास स्थित सरस्वती शिक्षण संस्था के पास एक मकान के बाहर पैकेट में जिंदा बम मिलने से आसपास के इलाके में दहशत फैल गई। लोगों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी, जिस पर पुलिस बम निरोधक दस्ते के साथ मौके पर पहुंची। बम निरोधक दस्ते ने जांच की तो पता चला कि पैकेट में बम ही था, जिसके साथ टाइमर भी था। इसमें दस बजे का टाइम सेट किया गया था।
बम निरोधक दस्ते ने तुरंत बम को निष्क्रिय कर दिया। बम मिलने की सूचना मिलने से आसपास के क्षेत्र मेंं दहशत फैल गई। लोग अपने घरों से बाहर सड़कों पर आ गए। जब पुलिस ने बताया कि यह वास्तविक बम नहीं था। किसी ने हैरान-परेशान करने के लिए साजिश रची है। क्योंकि जो बम मिला है वह अधूरा है। हालांकि बम में अमोनियम नाइट्रेट और सोडियम का इस्तेमाल किया गया है।
पुलिस को यहां एक देशी कट्टेनुमा उपकरण भी मिला है। यह दो-तीन उपकरणों को टेप से जोड़कर बनाया गया है। पुलिस का कहना है कि यह दहशत फैलाने की साजिश भी नहीं है। क्योंकि बम रखने वाले को दहशत फैलानी होती तो किसी सार्वजनिक स्थान पर बम रखता। पुलिस बम रखने वाले व्यक्ति को ढूंढऩे के प्रयास में जुट गई है।
पुलिस का मानना है कि यह उस मकान मालिक या मकान में रहने वाले लोगों को परेशान करने की साजिश हो सकती है, जिसके बाहर बम रखा पाया गया है। संभवतया बम रखने वाले व्यक्ति की मकान मालिक से रंजिश भी हो सकती है।