जल स्वावलंबन अभियान 9 से, जलदाय मंत्री ने तैयारियों की समीक्षा
अजमेर । जलदाय मंत्री किरण माहेश्वरी ने कहा कि मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे द्वारा प्रदेश को जल के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के लिए शुरू क...
जलदाय मंत्री किरण माहेश्वरी ने आज संभागीय आयुक्त कार्यालय में विभिन्न धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों से मुलाकात कर उनसे अभियान में सहयोग का आग्रह किया। उनके साथ महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिता भदेल एवं अजमेर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष शिव शंकर हेड़ा, अध्यक्ष अरविन्द यादव भी उपस्थित थे। बैठक को संबोधित करते हुए माहेश्वरी ने कहा कि राजस्थान में जल स्वावलम्बन अभियान का प्रथम चरण संतों के आशीर्वाद से पूर्ण सफल रहा है। पूरे प्रदेश में जहां-जहां भी अभियान चला वहां-वहां पर जलाशय लबालब भरे हुए है। इस बार भी अभियान के तहत राजस्थान के 4200 गांवों में जल स्वावलंबन के कार्य होंगे।
उन्होंने बताया कि 9 दिसंबर से अभियान के द्वितीय चरण का शुभारंभ प्रत्येक पंचायत समिति व प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर धर्म गुरुओं व वरिष्ठजनों द्वारा किया जाएगा। उन्होंने सभी धर्मों के संतों से अपील की कि वे पत्र लिखकर अपने समाज को इस अभियान के संबंध म जानकारी द व आमजनता से श्रमदान व अन्य प्रकार के सहयोग ले इसे सफल बनाएं। सभी धार्मिक ट्रस्ट एवं संगठन स्वप्रेरणा से ग्रामों को चिन्हित कर गोद लें व उसके विकास कार्यों म सहयोग प्रदान कर।
उन्होंने कहा कि प्रशासन के सहयोग से प्रत्येक जिले म ग्राम कार्य योजना बनाई गई है जिसम प्रत्येक ग्राम म उपलब्ध जल का आकलन कर गांव म पानी की कमी के लिए नये जल संग्रहण ढांच व अन्य उपाय प्रस्तावित किए जाएंगे। इसके तहत गतिविधियों का चयन, भूमि के प्रकार व उपयोग, ढलान, वर्षा जल की उपलब्धता आदि का आकलन कर इसके लिए योजना ग्रामवासियों के साथ मिलकर तैयार की जायेगी तथा जीआईएस व उपग्रह से प्राप्त चित्रों की मदद भी ली जाएगी।
बैठक में संभागीय आयुक्त हनुमान सहाय मीना ने कहा कि सभी जिलों में अभियान की तैयारियां पूरी कर ली गई है । आगामी 9 दिसम्बर से पूरी तैयारी के साथ अभियान का शुभारंभ किया जाएगा। बैठक में टोंक जिला कलेक्टर सूबे सिंह यादव, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त के.के. शर्मा, धर्मेश जैन, नगर निगम सी.ई.ओ. प्रियव्रत पांड्या एवं कवंल प्रकाश किशनानी सहित विभिन्न धर्मिक संगठनों के प्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद थे।
अभियान से जगेगी सांप्रदायिक सौहार्द की अलख
मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान में अजमेर से सांप्रदायिक सौहार्द की अलख भी जगेगी। जगत पिता ब्रह्मा मन्दिर ट्रस्ट एवं सूफी संत ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह कमेटी भी इस अभियान से जुड़ेगी। दोनों धार्मिक स्थलों के प्रतिनिधियों ने अभियान में सक्रिय सहयोग का भरोसा दिया।
जलदाय मंत्री को सौंपे आर्थिक सहयोग के चैक
बैठक में विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने जलदाय मंत्री किरण माहेश्वरी को 5 लाख 83 हजार रूपये की आर्थिक राशि के सहयोग चैक सौंपे ।श्री धनोप माता मन्दिर भीलवाड़ा ट्रस्ट द्वारा एक लाख, बाबा रामदेव सेवा समिति खुण्डियास अजमेर द्वारा एक लाख, अखिल भारतवर्षीय निम्बार्काचार्य पीठ, निम्बार्क तीर्थ सलेमाबाद द्वारा एक लाख 11 हजार, श्री जोग माता केवाय मन्दिर किनसरिया, परबतसर नागौर द्वारा 2 लाख, बंक्यारानी मातेश्वरी प्रन्यास भीलवाड़ा द्वारा 51 हजार तथा श्री गणपति मन्दिर सूरजपोल गेट ब्यावर अजमेर द्वारा 21 हजार रूपए का चैक सौंपा गया।