मछली पकड़ने गए तीन मछुआरों की करंट लगने से मौत

टोंक। शहर के समीप ऐतिहासिक पक्का बंधा पर बुधवार की देर रात नाव मे बैठकर मछली पकड़ रहे ठेकेदार के 3 मछुआरें की 11 के.वी. बिजली के लटके नगें...

टोंक। शहर के समीप ऐतिहासिक पक्का बंधा पर बुधवार की देर रात नाव मे बैठकर मछली पकड़ रहे ठेकेदार के 3 मछुआरें की 11 के.वी. बिजली के लटके नगें तारों से छू जाने से कंरट के लगने के कारण मृत्यु हो गई। रात भर तीनों के शव पानी मे ही पड़े रहे। सुबह होने पर लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।

सूचना के काफी घटों बाद भी प्रशासनीक अधिकारी मौके पर नही पहुंच पाया । जिससे वहां लोगों का हुजूम जमा हो गया। घटनास्थल पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा और मृतको को मुआवजा देने की मांग मान लेने पर ही शवों को उठाने दिया गया। बुधवार की देर रात मछली ठेकेदार के तीन लोग खंगारों की गली निवासी मो. शफीक उर्फ भय्या पुत्र शेर अली 65 वर्ष, बहीर निवासी सलीम पुत्र हफीज(30),वासीद पुत्र अहमद खां (40)पक्का बंधा में नाव से मछलियां पकड़ रहे थे।

बंधें से गुजर रही  विद्युत विभाग की 11 केवी बिजली के नगें तार काफी नीचे की ओर लटक रहे थे, तभी नाव मे सवार मछुआरें के शरीर से तार छू गये, जिसके कारण दो मछुआरे पानी में गिर गये तथा एक नाव में ही तारो में चिपका रहा। रात को इसका किसी को पता नही लगा सुबह मेजर अनवर खॉन के बाग को सम्भालने वाले रामअवतार माली ने जब वहाँ नाव में मरे हुये व्यक्ति को देखा तो इसकी सूचना पुलिस व मेजर अनवर खॉन को दी।

सूचना के काफी घटों बाद भी कोई भी प्रशासनिक अधिकारी मोके पर नही पहुंच पाया। जिसके कारण लोगों का हुजूम वहां जमा हो गया। पुलिस के मोके पर नही पहुचने पर लोग आक्रोशित भी दिखाई दिये। काफी घटों बाद पुलिस ने घटना स्थल पर पहुचं कर तथा गोताखोरो की मदद से बंधे में डुबे दोनो शवो को पानी से निकलवाया तो दोनो शव आपस में चिपके हुए थे।

तीनों मछुआरों के शवों को अस्पताल लाने के लिए पुलिस उठाने लगी तो वहा भारी संख्या में जमा भीड ने मृतको के परिजनो को नौकरी व मुआवजे की मांग कर रोक दिया। जिसपर एडीएम दिनेश पारीक,एसडीएम हिम्मत सिंह,डिप्टी विमल सिंह नेहरा सहित अधिकारी मौके पर पहुंच गए, जिन्होने जयपुर विद्युत निगम के अधिकारियों को बुलवाया और एडीएम दिनेश पारीक द्वारा मृतको के परिजनो को 5 लाख का मुआवजा बिजली विभाग से तथा 50 हजार रुपए जिला कलेक्टर द्वारा सहायता राशि की घोषणा के बाद शवो को उठाने दिया गया।

इसके बाद शवो को अस्पताल सआदम अस्पताल लाया गया जहॉ पोस्टमार्टम में पानी में डूबे दो जनो की मौत डॉक्टरो द्वारा कंरट से नही मरने की रिर्पोट देने से अस्पताल में मौजूद सैकडो लोग आक्रोशित हो भडक उठे और हंगामा खड़ा कर दिया। सुबह से शाम तक चले काफी हंगामें व मुआवजा राशि देने की घोषणा के बाद ही शवो को अंतिम संस्कार के लिए उठाया गया। उधर जयपुर से आये मछली के ठेकेदार को घेर लिया और उनसे भी मृतको के परिजनो को मुआवजा देने की मांग की गई।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियां, प्रमुख शासन सचिव ने ली समीक्षा बैठक

अजमेर। स्वायत्त शासन एवं नगरीय विकास विभाग के प्रमुख शासन सचिव मंजीतसिंह ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे राज्य स्तरीय स्वाधीनता दिवस पर आयोजित होने वाले विभिन्न शिलान्यास एवं उद्घा...

डेढ़ करोड़ रुपए की उधारी वापस नहीं मिलने से परेशान कांग्रेस के युवा नेता ने की आत्महत्या

जयपुर। झुंझुनूं पंचायत समिति के सदस्य रह चुके कांग्रेस के युवा नेता बग्गड़ निवासी अजय पूनियां ने जयपुर के होटल में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मौके से चार पन्नों का एक सुसाइट नोट ...

सड़क हादसे में घायल हुए वासुदेव देवनानी जयपुर रैफर, पैर में आए तीन फ्रैक्चर

अजमेर। प्रदेश के शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी आज एक सड़क हादसे में घायल हो गए, जिन्हें अजमेर के जेएलएन अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर के लिए रैफर किया गया है। यह हादसा उस वक्त हुआ, ज...

Watch in VideoComments

Watch in Video

Related Videos
Health & Fitness
06:00
Yoga For Kidney Health _ Yoga postures for Kidney Health _ Yoga For Kidneys _ @VENTUNO YOGA
Yoga For Kidney Health _ Yoga postures for Kidney Health _ Yoga For Kidneys _ @VENTUNO YOGA
Health & Fitness
04:43
8 Best Yoga Poses for Fibromyalgia
8 Best Yoga Poses for Fibromyalgia
Health & Fitness
07:19
5 Yoga Poses to relieve heartburn | Yoga for acidity
5 Yoga Poses to relieve heartburn | Yoga for acidity
Health & Fitness
03:05
5 Yoga poses to work on your Shoulders | Asanas To Deal with Shoulder Pain | Basic Yoga Sequence
5 Yoga poses to work on your Shoulders | Asanas To Deal with Shoulder Pain | Basic Yoga Sequence

Comments




item