ट्रेक पर दौड़ी मेट्रो, एक झलक पाने को उमड़े लोग

जयपुर। राजधानी जयपुर की मेट्रो ट्रेन ने आखिरकार अपना स्वर्णिम सफर पूरा करके आज ट्रेक पर दौड़ना शुरू कर ही दिया। मानसरोवर स्टेशन पर पिछले ...

जयपुर। राजधानी जयपुर की मेट्रो ट्रेन ने आखिरकार अपना स्वर्णिम सफर पूरा करके आज ट्रेक पर दौड़ना शुरू कर ही दिया। मानसरोवर स्टेशन पर पिछले तीन महीनों से ट्रायल के लिए दौड़ रही मेट्रो रेल गुरूवार शाम पांच बजे ऊंचाई पर बने एलीवेटड ट्रक के लिए दौड़ी तो न्यू सांगानेर रोड मानसरोवर स्टेशन पर लोगों की भीड़ लग गई।

मेट्रो स्टेशन के अंदर जाने से मना करने के कारण लोगों ने सड़क पर ऊंचाई पर चढ़कर इस नजारे को अपनी आंखों में कैद किया। हर किसी में एक झलक मेट्रो रेल को देखने की रही। इस दौरान मानसरोवर मेट्रो स्टेशन से गूर्जर की थड़ी तक अद्भुत रोमांच दिखाई दिया। न्यू आतिश मार्केट से गूर्जर की थड़ी तक देखने वाले लोगों की भीड़ सड़क पर लग गई।

मानसरोवर स्टेशन पर दोपहर तीन बजे से ही मेट्रो रेल के ट्रायल शुरू होने की बात कही जा रही थी। चर्चा में यह भी रहा है कि ल पॉवर सप्लाई या फेज वायर टूट जाने के कारण उसको ठीक करने में दो घंटे का समय लग गयालेकिन अधिकारियों ने बताया कि मेट्रो के पटरियों पर 25 हजार वॉल्ट का करंट दौड़ने के दौरान इसकी चपेट में किसी आने से बचाने के लिए सावधान किया गया। इस कारण मेट्रो रेल के ट्रायल एक से डेढ़ घंटा लेट हो गए। इस दौरान मानसरोवर स्टेशन पर लोगों की भारी भीड़ लग रही। सड़क पर रुककर लोग बस एक झलक मेट्रो रेल की झलक पाने के लिए बेताब रहे।

मेट्रो रेल को एलीवेटेड ट्रक पर चढ़ाए जाने की खबर जैसे ही आसपास की बस्तियों में लोगों के पास पहुंची वैसे ही लोग दौड़ आए। यहां पर आसपास ग्रामीण लोग भी रहते है इस कारण गांव की वेश-भूषा में औरतें रोड पर पहुंचकर मेट्रो रेल को निहारने लगी। सबकी आंखे ऊंचाई पर मेट्रो रेल को देखती रही। मेट्रो रेल का अलग लुक, कलर और इसकी छोटी साइज सबके आकर्षण का केन्द्र बनी।

मानसरोवर स्टेशन पर दोपहर तीने बजे पहुंची एक महिला यहीं कहती रही कि उनको एक बार मेट्रो रेल को पास से देखने दो लेकिन सुरक्षा अधिकारियों ने मना कर दिया इसके बाद बड़ी मिन्नतों के बाद उसको एक झलक मेट्रो रेल की देखने दी गई जिसको देखकर महिला बोल पड़ी मेट्रो रेल तो दिखने में बड़ी चौकी है।

ऐसा ही मेट्रो स्टेशन के लिए बनाए गए द्वार पर लोग सुरक्षा गार्डो से अंदर जाने की अपील करते दिखाई दिए। लोग दो घंटे तेज गर्मी के बाद मेट्रो रेल को देखने के लिए रुके रहे। मेट्रो रेल को रैम्प से एलीवेटेड ट्रक पर पहुंचने के दौरान हर किसी कर्मचारी ने तालियां की गड़गड़ाहट से मेट्रो रेल का स्वागत किया गया।


इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Rajasthan 7133008891325740865
item