आज रात से अवैध हो जाएंगे 500 और 1000 रुपए के नोट, 30 दिसंबर तक बदली सकती है करेंसी

New Delhi, Narendra Modi, PM Modi, Rs 500, Rs 1000, Five Hundred Rupees, One Thousand Rupees, INR, Indian Currency, ATM limit
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कालाधन के खिलाफ कड़े कदम उठाते हुए आज घोषणा की है कि मंगलवार की आधी रात के बाद से 500 और 1000 रुपये के नोट मान्य नहीं होंगे और ये अवैध माने जाएंगे। पीएम मोदी ने राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में कहा कि भ्रष्टाचार, कालेधन और सीमा पार से होने वाली नकली नोटों की तस्करी पर लगाम लगाने के लिए यह कदम आवश्यक है।

पीएम मोदी ने कहा कि 500 और 1000 रुपए के पुराने नोट आज से ही कानूनी रुपए से बंद हो चुके हैं। दोनों मूल्य के पुराने नोटों को 10 नवबंर से 30 दिसंबर तक बैंक या डाकघर में जमा करवाया जा सकेगा। नोट जमा करवाने में अफरा तफरी की कोई आवश्कता नहीं है। पुराने नोट खाते में डालकर वापस निकाल सकेंगे। इस समय के बाद भी जो पुराने नोट बैंक में जमा नहीं करवाएंगे, वह मुद्रा अमान्य हो जाएगी।


एटीएम से रुपए निकालने की सीमा भी तय :

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि नौ नवम्बर और कुछ जगह पर दस नवम्बर को भी एटीएम बंद रहेंगे। इसी प्रकार से एटीएम से नकदी निकालने की सीमा तय करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि एटीएम से पैसा निकालने पर भी प्रतिदिन 2000 रुपए तक की नकदी निकाली जा सकेगी।



इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Headlines 7816906889501256936
item