बिजनेस रैंकर्स अवॉर्ड-2014 में जुटेंगे देशभर के दिग्गज
जयपुर। अगले माह जयपुर में आयोजित होने वाले बिजनेस रैंकर्स अवॉर्ड-2014 में देशभर के प्रतिष्ठित बिजनेस समूहों के प्रतिनिधि जुटेंगे। इस समार...
पुरस्कार चयन के लिए बनाई गई 11 सदस्यीय समिति का अध्यक्ष क्रेडिट एनालिसिस एंड रिसर्च लिमिटेड (केयर) के प्रबंध निदेशक डी आर डोगरा को बनाया गया है। बिजनेस रैंकर्स अवॉर्ड के संस्थापक मूलचन्द जी. चाहर ने बताया कि यह अवार्ड भारतीय व्यवसायिक जगत की उभरती प्रतिभाओं के उत्साहवर्द्धन के साथ उन्हें एक मंच पर लाने का प्रयास है।
समारोह में लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड के साथ 11 श्रेणियों में श्रेष्ठ उद्यमियों और संस्थानों को सम्मानित किया जाएगा। इनमें यंग एंटरप्रेन्योर (मेल), यंग एंटरप्रेन्योर (फीमेल), अवॉर्ड फॉर इनक्लूसिव ग्रोथ, रूरल एंटरप्रेन्योर अवॉर्ड, बेस्ट विजिनरी लीडर, मोस्ट इनोवेटिव बिजनेस पर्सन, बेस्ट एम्प्लॉयर, एक्सीलेंस इन इको-फ्रेंडली प्रेक्टिसेज, फास्टेस्ट ग्रोइंग कंपनी, आॅगेर्नाइजेशन आॅफ द ईयर और द बेस्ट जेननेक्सट लीडर को शामिल किया गया है।