13 दुकानों पर चला जेडीए का 'पीला पंजा'
https://khabarrn1.blogspot.com/2015/10/13-shops-smashed-by-JDA.html
जयपुर। रिसर्जेंट राजस्थान की तैयारियों के चलते शहर के सभी प्रवेश स्थलों पर रास्तों को सुगम एवं अतिक्रमणमुक्त बनाने के लिए की जा रही कवायद के बीच आज जेडीए ने रेलवे स्टेशन के सामने कार्रवाई कर 13 दुकानों को तोड़ा।
रेलवे स्टेशन के सामने स्लिप लेन में आ रही इन दुकानों पर आपसी समझाइश के बाद जेड़ीए का 'पीला पंजा' चलाया गया। इन दुकानों का पुर्नवास कर उन्हें फतेहसिंह की धर्मशाला में शिफ्ट किया जाएगा। इसके लिए जोन 2 के स्तर पर लॉटरी की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है।
जेडीए जोन 2 उपायुक्त नवल किशोर बैरवा ने बताया कि रेलवे स्टेशन के सामने स्थित स्लिप लेन में आ रही 13 दुकानों को आपसी समझाइश के बाद 6 जेसीबी की मदद से तोड़ा गया है, जिन्हें फतेहसिंह की धर्मशाला में पुनर्वासित किया जायेगा। इन दुकानों को आपसी समझाईश से हटाए जाने के बाद स्लीप लेन की चौड़ाई बढ़ाने का कार्य करवाया जाएगा।
कार्रवाई के दौरान मौके उनके साथ करीब 150 अधिकारियों-कर्मचारियों का जाप्ता मौजूद था। इनमें तहसीलदार प्रेमसिंह, किशोर सिंह, सुरेश परैवा, दामोदरलाल मीणा समेत कई अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे। कार्रवाई के बाद करीब 13 ट्रेक्टर-ट्रालियों की मदद से 3 घंटे के अंदर पूरे मलबे का साफ कर दिया गया।
उन्होंने बताया कि रेलवे स्टेशन की ओर जाने वाली इस सड़क पर यह सभी दुकानें सुगम यातायात में बाधा उत्पन्न कर रही थी, जिससे यहां जाम के हालात बने रहते थे। रेलवे स्टेशन जाने वाले अनेक यात्री जाम में फंस जाते थे, जिससे उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता था।
जेडीए द्वारा इस समस्या के निराकरण के लिए सभी दुकानदारों से बातचीत की गई तथा उन्हें मौके की परिस्थितियों से अवगत भी करवाया गया। दुकानदारों से सहमति प्राप्त कर उन्हें निकट ही फतेहसिंह की धर्मशाला में पुर्नवास करने के लिए प्रेरित करते हुए नये स्थान पर दुकान के लिए लॉटरी निकाली जा चुकी है।
रेलवे स्टेशन के सामने स्लिप लेन में आ रही इन दुकानों पर आपसी समझाइश के बाद जेड़ीए का 'पीला पंजा' चलाया गया। इन दुकानों का पुर्नवास कर उन्हें फतेहसिंह की धर्मशाला में शिफ्ट किया जाएगा। इसके लिए जोन 2 के स्तर पर लॉटरी की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है।
जेडीए जोन 2 उपायुक्त नवल किशोर बैरवा ने बताया कि रेलवे स्टेशन के सामने स्थित स्लिप लेन में आ रही 13 दुकानों को आपसी समझाइश के बाद 6 जेसीबी की मदद से तोड़ा गया है, जिन्हें फतेहसिंह की धर्मशाला में पुनर्वासित किया जायेगा। इन दुकानों को आपसी समझाईश से हटाए जाने के बाद स्लीप लेन की चौड़ाई बढ़ाने का कार्य करवाया जाएगा।
कार्रवाई के दौरान मौके उनके साथ करीब 150 अधिकारियों-कर्मचारियों का जाप्ता मौजूद था। इनमें तहसीलदार प्रेमसिंह, किशोर सिंह, सुरेश परैवा, दामोदरलाल मीणा समेत कई अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे। कार्रवाई के बाद करीब 13 ट्रेक्टर-ट्रालियों की मदद से 3 घंटे के अंदर पूरे मलबे का साफ कर दिया गया।
उन्होंने बताया कि रेलवे स्टेशन की ओर जाने वाली इस सड़क पर यह सभी दुकानें सुगम यातायात में बाधा उत्पन्न कर रही थी, जिससे यहां जाम के हालात बने रहते थे। रेलवे स्टेशन जाने वाले अनेक यात्री जाम में फंस जाते थे, जिससे उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता था।
जेडीए द्वारा इस समस्या के निराकरण के लिए सभी दुकानदारों से बातचीत की गई तथा उन्हें मौके की परिस्थितियों से अवगत भी करवाया गया। दुकानदारों से सहमति प्राप्त कर उन्हें निकट ही फतेहसिंह की धर्मशाला में पुर्नवास करने के लिए प्रेरित करते हुए नये स्थान पर दुकान के लिए लॉटरी निकाली जा चुकी है।