राजस्थान में एक करोड़ उपभोक्ताओं के लिए वोडाफोन ने पेश की विशेष स्कीम
जयपुर। दूरसंचार सेवा प्रदाता वोडाफोन इंडिया ने राजस्थान सर्किल में एक करोड़ उपभोक्ताओं का आंकड़ा छू लिया है और इस उपलब्धि को यादगार स्वरू...
इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए राजस्थान में वोडाफोन के उपभोक्ताओं को केवल दोस्तों व रिश्तेदारों से बात करते रहना है। हर मिनट एक उपभोक्ता को लकी ड्रा के जरिए ईनाम से नवाजा जाएगा। प्रतियोगिता में सभी पोस्ट पेड व प्रीपेड उपभोक्ता भाग ले सकते हैं।
इस मौके पर वोडाफोन इंडिया में राजस्थान सर्किल के बिजनेस हैड जयेश गादिया ने कहा कि, बीते सालों में वोडाफोन ने राजस्थान में नेटवर्क, रिटेल व इनोवेटिव प्रोडक्ट व सर्विसेज का सुगठित ढांचा स्थापित करने के लिए अहम प्रयास तथा निवेश किया है।
हमारा इरादा विभिन्न आॅफरों से अपने उपभोक्ताओं को खुशी प्रदान करने का रहा है, जिसमे हैप्पी आवर्स, एम-पैसा व 121 आॅफर आदि शामिल है। हम उपभोक्ता अनुभव को समृद्ध बनाने के लिए प्रतिबद्ध रहे हैं तथा इसे बढ़ावा देने के लिए जरूरी निवेश आगे भी करते रहेंगे। वोडाफोन का सौ दिवसीय जश्न ‘विन एवरी मिनट’ हमारे उपभोक्ताओं को हमारा साथ देने के लिए आभार व्यक्त करने का अवसर है।
उन्होंने कहा कि वोडाफोन अब राजस्थान में 3जी रोमिंग सर्विस प्रदान कर रहा है और वोडाफोन ने राजस्थान के अंदरूनी शहरों के उपभोक्ताओं में मोबाइल इन्टरनेट के लाभों के बारे में जागरुकता फैलाने के लिए मोबाइल डाटा वैन भी संचालित की हैं।