जयपुर की फिजा में गूजेंगे सूफियाना कलाम

Sufi Festival in Jaipur, Sufi Fest Jaipur, सूफियाना कलाम, सार्क सूफी फेस्ट, राज्यपाल कल्याण सिंह
जयपुर। राजधानी जयपुर में तीन दिवसीय 'सार्क सूफी फेस्ट' का उद्घाटन समारोह में राज्यपाल कल्याण सिंह भी मौजूदगी में किया गया। इसी के साथ अगले तीन दिन अब जयपुर की फिजा में सूफियाना कलाम गूजेंगे और शहर की आबो-हवा सूफियाना तरानों से आबाद रहेगी।

इस फेस्टिवल का आयोजन 'फाउंडेशन ऑफ सार्क राइटर्स एंड लिटरेचर द्वारा किया जा रहा है। डिग्गी पैलेस में आयोजित इस फेस्टिवल में सूफी नृत्य एवं संगीत, कविता, बुक रीडिंग, पुस्तक विमोचन और इंटरेक्टिव सत्रों का उत्कृष्ट मिश्रण होगा।

इस अवसर पर राज्यपाल कल्याण सिंह ने कहा है कि राजस्थान की धरती पर हो रहा यह सूफी उत्सव प्रेम की खुशबू फैलायेगा। उन्होंने कहा कि ख्वाजा साहब ने पूरी दुनिया में सूफी मत का संदेश दिया। आज भी दुनिया के कोने-कोने से लोग अजमेर में ख्वाजा के दर पर सजदा करने आते हैं।

तीन दिन तक चलने वाले इस सूफी फेस्टीवल में 8 सार्क देशों के 50 से अधिक सूफी विद्वान, 40 कवि और अजीम शायर और बडी स यां में कलाकार भाग लेंगे। इनमें भारत सहित पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, भूटान, मालदीव, नेपाल और श्रीलंका शामिल है।

गांधी स्मृति और कस्तूरबा गांधी नेशनल मेमोरियल ट्रस्ट की वाइस चेयरपर्सन तारा गांधी भट्टाचार्य और प्रसिद्ध डॉक्यूमेंट्री फिल्ममेकर एवं कलाकार शबनम विरमानी जैसे अनेक विशिष्ट व्यक्तित्व इस सूफी उत्सव में शामिल होंगे।

इनके अलावा इस फेस्टिवल में हर्षदीप कौर, सुहैल भान, मलंग वहीद बख्श (पाकिस्तान) और जिया नाथ जैसे कईं प्रसिद्ध कलाकार भी शामिल हो रहे हैं।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Rajasthan 3949323631711860689
item