दरगाह कमेटी ने मनाया संविधान दिवस
अजमेर। दरगाह कमेटी, दरगाह ख्वाजा साहब द्वारा शुक्रवार को दरगाह शरीफ स्थित महफिल खाने में संविधान दिवस मनाया गया। इस अवसर पर दरगाह कमेटी क...
दरगाह कमेटी द्वारा संचालित दारूल उलूम मोईनिया उस्मानिया के सदर मुदर्रिस बशीरूल कादरी द्वारा संविधान की अहमियत और मकसद के बारे में जानकारी दी गई। सहायक नाज़िम डाॅ आदिल ने सभी को सविंधान की प्रस्तावना पढ़ कर सुनाई और बताया की सविंधान आज हिन्दुस्तान की रूह है। यह रूह ही हमें जीने की आज़ादी दे रही है।
इस अवसर पर सहा. नाज़िम हाजी मो सिद्दीक, अब्दुल अजीज, खुर्शीद अहमद, अब्दुल रहमान, मोहम्मद अजीम सिद्दीकी, मौलाना रईस, मुबीन खान, शाकिर, मो हनीफ, मोईन, जावेद, इश्तियाक, मुगीस, नौशाद, अकील, सलीम, शफीक, तौफिक इत्यादि शामिल रहे।