फिर हुई दामों में कटौती, पेट्रोल सवा 2 रुपए और डीजल 42 पैसे प्रति लीटर हुआ सस्ता
पेट्रोल के दाम में 2.25 रुपए प्रति लीटर एवं डीजल के भाव में 0.42 रुपए प्रति लीटर की कटौती की गई है। इस कटौती के बाद पेट्रोल एवं डीजल की नई दरें आज मध्यरात्रि से लागू हो गई है। गौरतलब है कि इस महीने में पेट्रोल—डीजल के दामों में यह दूसरी बार की गई गिरावट है।
पेट्रोल—डीजल के दामों में आज की गई कटौती के बाद दिल्ली में पेट्रोल की नई कीमत अब 64.76 से घटकर 62.51 रुपए प्रति लीटर हो जाएंगी। वहीं, डीजल की कीमत 54.70 रुपए प्रति लीटर से घटकर 54.28 रुपए प्रति लीटर हो जाएगी। गौरतलब है कि इससे पूर्व इसी माह की एक तारीख को पेट्रोल एवं डीजल की कीमतों में कटौती की गई थी। तब पेट्रोल की कीमत में 89 पैसे और डीजल की कीमत में 49 पैसे की कटौती की गई थी। हालांकि इससे पहले 1 मई के बाद लगातार 4 बार ईंधन कीमतों में बढ़ोतरी की गई थी।
गौरतलब है कि तेल विपणन कंपनियां अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत और डॉलर के मुकाबले रुपए की विनिमय दर के आधार पर हर पखवाड़े में पेट्रोल और डीजल के दाम की समीक्षा करती हैं। उसके आधार पर ही पेट्रोल एवं डीजल की कीमतों में कटौती अथवा बढ़ोतरी की जाती है।