राजस्थान यूनिवर्सिटी स्थापना दिवस समारोह की शुरुआत
जयपुर। राजस्थान विश्वविद्यालय में पहली बार मनाए जा रहे स्थापना दिवस समारोह की आज सुबह भव्य शुरुआत हुई। विवि में आज सुबह करीब 11 बजे 68वे...
कार्यक्रम की शुरुआत में स्वागत के बाद अतिथियों के स्वागत में अतिथि गीत से विवि की छात्राओं ने समा बांधा। इसके साथ ही गल्र्स की शानदार प्रस्तुतियों ने स्थापना दिवस कार्यक्रम में रस घोल दिया। स्वागत के बाद विवि के इतिहास को दर्शाती प्रदर्शनी का मीरा कुमार और माइग्रेट अल्वा ने उद्घाटन किया। एक के बाद एक शानदार प्रस्तुतियों ने विवि में आए अतिथियों को भावविभोर कर दिया।
छात्रा-छात्राओं की ओर से सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने अतिथियों और दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। खचाखच भरे घूमर पाण्डाल में विवि के शिक्षकों, कर्मचारियों और विद्यार्थियों के अलावा पूर्व विद्यार्थियों और रिटायर प्रोफसरों ने भी कार्यक्रम का पूरा आंनद लिया। इस कार्यक्रम को देखकर दर्शकों में बैठे छात्रों ने इसकी तुलना छात्र संघ कार्यक्रम घूमर से तुलना की।
राजस्थान विवि की सजावट की बात करें तो इतनी साज-सज्जा पहली बार देखी गई। विवि में प्रवेश के लिए मुख्यद्वार को दुल्हन की तरह सजाय गया था। विवि के चहुंओर जहां तक नजर पहुंच रही थी, वहां पर अतिथियों के स्वागत और स्थापना दिवस में किसी प्रकार की कमी नहीं रखी गई थी।
सीएमओ में शिक्षा मंत्री कालीचरण सराफ कॉन्फ्रेंस के चलते विवि के स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके। इससे पहले उनके कार्यक्रम में आने की संभावना थी।