राज्यपाल कल्याण सिंह का अजमेर पहुंचने पर स्वागत

अजमेर।  राज्यपाल कल्याण सिंह का आज अपनी तीन दिवसीय यात्रा पर अजमेर आने पर स्वागत एवं अभिनन्दन हुआ । राज्यपाल सिंह को सर्किट हाउस पहुंच...

अजमेर।  राज्यपाल कल्याण सिंह का आज अपनी तीन दिवसीय यात्रा पर अजमेर आने पर स्वागत एवं अभिनन्दन हुआ ।

राज्यपाल सिंह को सर्किट हाउस पहुंचने पर पुलिस की टुकड़ी ने गार्ड आॅफ आनर दिया। यहां पहुंचने पर पुलिस महानिरीक्षक मालिनी अग्रवाल ने पुष्प भेंट कर उनकी अगुवानी की। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार, अतिरिक्त कलक्टर किशोर कुमार, हरफूल सिंह यादव ने भी बुकें भेंट किया।

महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय के कुलपति कैलाश सोढ़ानी, प्रो बी.पी. सारस्वत ने भी पुष्प भेंट कर राज्यपाल एवं कुलाधिपति का स्वागत किया। विभिन्न जिलास्तरीय अधिकारियों ने भी राज्यपाल का स्वागत कर अपना परिचय दिया।

राज्यपाल कल्याण सिंह को सर्किट हाउस में सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के उप निदेशक प्यारे मोहन त्रिपाठी ने अजमेर के इतिहास यहां की पौराणिक, धार्मिक जानकारी पर्यटन के महत्व के बारे में बताया और अजमेर जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रा के बारे में विस्तार से जानकारी दी। 
इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Rajasthan 6698683240719383945
item