'तेरा इंतजार' में खत्म होगा सनी लियोनी का खान स्टार संग काम करने का इंतजार
सूत्रो के मुताबिक, सनी लियोनी और अरबाज खान की फिल्म 'तेरा इंतजार' की शुटिंग जल्द ही शुरू होने वाली है। इस फिल्म में सनी लियोनी पहली बार अरबाज खान के साथ रोमांस करती दिखाई नजर आने वाली है। खबरों की मानें तो फिल्म 'तेरा इंतजार' की शुटिंग अगले महीने से शुरू होने जा रही है।
जानकारी के अनुसार, निर्देशक राजीव वालिया के डायरेक्शन में बन रही फिल्म 'तेरा इंतजार' म्यूजिकल रोमांस पर बेस्ड फिल्म है और इसमें अभिनेत्री सनी लियोनी और अरबाज खान की जोड़ी एक साथ दिखाई देने वाली है। गौरतलब है कि अरबाज हाल ही में फिल्म 'किस किस को प्यार करूं' में नजर आये थे। फिल्म की शूटिंग गुजरात के कच्छ इलाके और विदेशों में अलग-अलग लोकेशन पर की जाएगी।
इसके अतिरिक्त सनी लियोनी बॉलीवुड की और भी कई फिल्मों में नजर आने वाली हैं, जिनमें शाहरूख खान के साथ फिल्म 'रईस' में वह एक गाने पर थिरकती हुई नजर आएंगी। वहीं 'बेईमान लव' में भी सनी लियोनी अपने अभिनय के तेवर दिखाएंगी, जिसमें में वह रजनीश दुग्गल के साथ दिखाई देंगी।