पीसी सरकार बनने के लिए जादूगरी सीखेंगे बनेंगे अक्षय कुमार!
मुंबई। बॉलीवुड के मिस्टर खिलाड़ी अक्षय कुमार सिल्वर स्क्रीन पर दिवंगत मशहूर जादूगर पीसी सरकार के किरदार को अदा करते हुए दिखाई सकते हैं।...
https://khabarrn1.blogspot.com/2014/11/akshay-kumar-will-seen-as-p-c-sarkar.html
मुंबई। बॉलीवुड के मिस्टर खिलाड़ी अक्षय कुमार सिल्वर स्क्रीन पर दिवंगत मशहूर जादूगर पीसी सरकार के किरदार को अदा करते हुए दिखाई सकते हैं।
अक्षय ने हाल ही में जीवनी पर आधारित फिल्मों में काम करने की इच्छा जताई थी, जिसके बाद अब फिल्मी गलियारे में चर्चा है कि पीसी सरकार पर फिल्म बनने जा रही है, जिसमे अक्षय कुमार पीसी सरकार का रोल का रोल अदा कर सकते हैं । इस फिल्म को गुलाब गैंग फेम डायरेक्टर सौमिक सेन बनाने जा रहे है।
चर्चा है कि अक्षय को फिल्म की स्क्रिप्ट दे दी गई है। वह पहली बार किसी जीवनी में काम करने को लेकर खासे उत्साहित हैं। गौरतलब है कि पीसी सरकार भारत के सबसे नामी जादूगर थे। उनकी हवा में लड़कियों को उडाने वाली ट्रिक काफी मशहूर थी।
अक्षय ने हाल ही में जीवनी पर आधारित फिल्मों में काम करने की इच्छा जताई थी, जिसके बाद अब फिल्मी गलियारे में चर्चा है कि पीसी सरकार पर फिल्म बनने जा रही है, जिसमे अक्षय कुमार पीसी सरकार का रोल का रोल अदा कर सकते हैं । इस फिल्म को गुलाब गैंग फेम डायरेक्टर सौमिक सेन बनाने जा रहे है।
चर्चा है कि अक्षय को फिल्म की स्क्रिप्ट दे दी गई है। वह पहली बार किसी जीवनी में काम करने को लेकर खासे उत्साहित हैं। गौरतलब है कि पीसी सरकार भारत के सबसे नामी जादूगर थे। उनकी हवा में लड़कियों को उडाने वाली ट्रिक काफी मशहूर थी।